गोवा में 8 दिसंबर से आयोजित होगा इंडिया बाइक वीक 2023, जानिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
इंडिया बाइक वीक 2023 (IBW 2023) का आयोजन इस बार गोवा में 8 और 9 दिसंबर को होगा। इस बार बाइक राइडिंग के शौकीन को इस आयोजन में भाग लेने के साथ गोवा के बीच की सैर का भी आनंद लेने का भी मौका मिलेगा। यह आयोजन का 10वां संस्करण है, जो गल्फ सिंट्रैक के सहयोग से होगा। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति इंडिया बाइक वीक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
बाइकर्स को मिलेगा कौशल दिखाने का मौका
IBW के इस संस्करण में बाइक प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव मिलेगा। फिर चाहे वो मोटोक्रॉस शौकीन हों या एडवेंचर राइडिंग पसंद करने वाले, सभी को रेसट्रैक पर रेसिंग बाइक से अपना सवारी कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। रेस के अलावा, आयोजन में उपस्थित लोग बिग ट्रिप सेशन, खरीदारी, राइड-आउट के साथ पूरे गोवा और उसके बाहर विशेष रूप से तैयार किए गए अनुभवों जैसी आकर्षक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे।
आयोजन को लेकर ये बोले अधिकारी
आयोजन को लेकर सेवेंटी EMG के CEO और संस्थापक मार्टिन दा कोस्टा ने कहा, "इस साल गोवा में IBW की दसवीं वर्षगांठ के लिए गल्फ ऑयल के साथ साझेदारी की गई है। उन्होंने कहा कि इंडिया बाइक वीक ने देश में बाइक संस्कृति के आश्चर्यजनक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह संस्करण अब तक का अपना सबसे सफल आयोजन होगा, जिसमें चाय पकोड़ा राइड्स, राइड-आउट, एक संगीत समारोह, फूड ट्रेल्स जैसे कई कार्यक्रम होंगे।