तेलंगाना: चुनाव आयोग ने 106 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया, जानें कारण
तेलंगाना के सिद्दीपेट में चुनाव आयोग ने 106 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। कर्मचारियों ने 7 मार्च को सिद्दीपेट में भारत राष्ट्र समिति (BRS) उम्मीदवार पी वेंकटरामी रेड्डी की बैठक में भाग लिया था। राज्य चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव की शिकायत के बाद की, जिन्होंने कर्मचारियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। आयोग के निर्देश के बाद जिलाधिकारी एम मनु चौधरी ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।
बिना अनुमति हुई थी बैठक
ETV भारत के मुताबिक, मेडक लोकसभा सीट से उम्मीदवार रेड्डी के साथ कुछ अन्य नेताओं ने रेड्डी कल्याण भवन में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की थी। इसका खुलासा होने के बाद रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके लिए भोजन और आवास की व्यवस्था भी की गई थी। यह बैठक बिना अनुमति के हुई थी। कर्मचारियों की पहचान CCTV से की गई थी।