Page Loader
भारत में बनी डाइजीन जैल सिरप को बाजार से क्यों वापस लिया गया?
डाइजीन जैल के कई बैच को मंगवाया गया वापस

भारत में बनी डाइजीन जैल सिरप को बाजार से क्यों वापस लिया गया?

Sep 06, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की दवा कंपनी एबॉट ने स्वेच्छा से बाजार से डाइजीन जेल सिरप के कई बैच को वापस मंगवा लिया है। इन सभी बैचों का उत्पादन कंपनी की गोवा इकाई में हुआ था। एबॉट ने यह बड़ा कदम ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा एक अलर्ट जारी करने के बाद उठाया है। इसके साथ ही केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कहा है कि सिरप का इस्तेमाल करने से प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं।

शिकायत 

लोगों ने की थी सिरप की शिकायत

कुछ लोगों ने डाइजीन जैल के बारे में शिकायत की थी, जिसके बाद DCGI ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों ने कहा था कि जब उन्होंने अगस्त की शुरुआत में सीरप को खरीदा था तो बोतल में मौजूद तरल पदार्थ सफेद हो गया था। इसके साथ ही इसका स्वाद कड़वा था और इसमें तीखी गंध भी मौजूद थी। आमतौर पर यह सिरप मीठे स्वाद के साथ गुलाबी रंग का होता है।

बयान 

DCGI ने क्या कहा?

DCGI ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि एबॉट की गोवा इकाई द्वारा निर्मित डाइजीन जैल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है। उसने कहा कि सभी डॉक्टरों को अपने मरीजों को इसके इस्तेमाल के बारे में सावधान करना चाहिए और किसी प्रकार के गंभीर लक्षण दिखने पर सूचित करना चाहिए। उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों को डाइजीन जैल की बिक्री, वितरण और स्टॉकिंग पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है।

बयान 

कंपनी ने क्या कहा? 

एबॉट इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि वह सभी ग्राहकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा है कि वह मामले की जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए DCGI के साथ काम कर रही है। कंपनी ने पहले मिंट के एक और ऑरेंज फ्लेवर के 4 बैच को वापस मंगवाया था, लेकिन बाद में मिंट, ऑरेंज और मिक्स्ड फ्रूट फ्लेवर के सभी बैचों को वापस मंगवा किया।

इस्तेमाल 

न्यूजबाइट्स प्लस 

डाइजीन को एसिडिटी और इसके लक्षणों जैसे कि सीने में जलन, पेट के दर्द और गैस से राहत देने के लिए जाना जाता है। इसे गैस्ट्राइटिस (पेट की परत की सूजन) और एसिड रिफ्लक्स (ऐसी स्थिति जहां पेट का एसिड वापस भोजन नली में प्रवाहित होता है) का उपचार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। डाइजीन में पेट के एसिड को बेअसर करने के लिए मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे बुनियादी रासायिनक यौगिक मौजूद होते हैं।