दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, जमानत के लिए याचिका दायर
क्या है खबर?
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया ने निचली कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में जमानत से इंकार करने के बाद यह कदम उठाया है।
उन्होंने आदेश को चुनौती देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की है।
सुनवाई
कोर्ट शुक्रवार को मामले पर करेगा सुनवाई
सिसोदिया के वकील ने दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष कहा कि आवेदक विधानसभा का सदस्य है और चुनाव के कारण उनको जल्द जमानत दी जाए।
इस पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की ओर से कहा गया है कि फाइल आने दीजिए, उसको जज पढ़ेंगे, अगर सभी दस्तावेज गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तक पूरे हो जाते हैं तो शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी।
बता दें कि सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
विवाद
1 साल से जेल में बंद हैं सिसोदिया
पिछले साल 26 फरवरी को CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED ने उन्हें जेल से गिरफ्तार किया। तब से वह जेल में हैं।
पिछले साल ट्रायल कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर चुका है।
सिसोदिया के अलावा इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल में बंद हैं, जबकि AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है।