
तमिलनाडु यूनिवर्सिटी का अनुमान, मध्य जुलाई तक चेन्नई में हो सकते हैं 1.5 लाख कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति के तहत देश में एक जून से लागू किए गए 'अनलॉक 1' के बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफ हो रहा है।
इस बीच कोरोना वायरस से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु में डॉ MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञों ने गणितीय अनुमानों के आधार पर चेन्नई में 15 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख पहुंचने तथा 1,600 लोगों की मौत होने की "भविष्यवाणी" की है।
जानकारी
युनिवर्सिटी के अनुमान के आधार पर तैयारी करती है सरकार
बता दें कि MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी राज्य के सभी चिकित्सा शिक्षा और मेडिकल कॉलेजों को नियंत्रित करती है और इसके अनुमानों के आधार पर ही राज्य सरकार गंभीर मामलों पर सक्रिय निगरानी और उसके बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करती है।
बयान
राज्य में अक्टूबर तक चरम पर हो सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या
यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ जी श्रीनिवास ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि विशेषज्ञों के गणितीय अनुमानों के आधार पर राजधानी चेन्नई में 15 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 तक पहुंच जाएगी और अक्टूबर में यह संख्या चरम पर होगी।
उन्होंने बताया कि राज्य में 30 जून को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.3 लाख और मृतकों का आंकड़ा 769 पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।
शुरुआत
यूनिवर्सिटी ने 18 अप्रैल से की थी गणितीय आधार पर अनुमार लगाने की शुरुआत
प्रोफेसर श्रीनिवास ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने गत 18 अप्रैल् से गणीतिय आधार पर कोरोना वायरस के मामलों का अनुमान लगाना शुरू किया था। इसके बाद उसने मई के पहले सप्ताह में सरकार को अपने अनुमान की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।
उसके अनुमानों के आधार पर सरकार ने पर्याप्त संख्या में बेड, आइसोलेशन वार्ड, ICU और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ बढ़ते मामलों को संभालने के लिए बेहतर तैयारी को अंजाम दिया है।
जानकारी
मई के पहले सप्ताह में अनुमान से अधिक बढ़े मामले
प्रोफेसर श्रीनिवास ने बताया कि विशेषज्ञों ने 1-10 मई के बीच कोरोना के मामले 3,097 से बढ़कर 5,442 होने तथा 38 मौतों का अनुमान लगाया था। इसके उलट इस अवधि में संक्रमितों की संख्या 7,204 और मृतकों की संख्या 47 पहुंच गई थी।
आशंका
गलत भी हो सकता है अनुमान
वरिष्ठ वैज्ञानिक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के पूर्व निदेशक डॉ आर रामाकृष्णन ने बताया कि अनुमान उपयोग किए गए मॉडल और बनाई गई मान्यताओं के आधार पर दिए गए हैं। विशेषज्ञ न तो देवता हैं और ना ही यह अनुमान पूरी तरह से निश्चित है।
उन्होंने कहा कि गत दो महीने में अनुमान सही निकल रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में ये गलत भी हो सकते हैं। हालांकि, फिर भी इन अनुमानों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
सटीक
चेन्नई के लिए लगाए गए अनुमान निकले सटीक
पूर्व निदेशक रामाकृष्णन ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा चेन्नई के लिए लगाए गए अनुमान एकदम सटीक रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेन्नई में 25 मई को 83 मौत का अनुमान लगाया था, जो पूरी तरह से सही रहा।
शहर में संक्रमितों की संख्या 11,119 होने का अनुमान लगाया गया था, जो वास्तविक संख्या में महज 12 कम रहा था।
इसी तरह 3 जून के लिए 17,738 मामले और 156 मौत का अनुमान था, जो वास्तविकता में 17,598 और 153 रहा।
वर्तमान स्थिति
राज्य में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
राज्य के आपदा प्रबंधन आयुक्त जे राधाकृष्णन ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,256 पहुंच गई और अब तक 220 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 19 दिन में राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,000 से अधिक का इजाफा हुआ है।
वर्तमान में राज्य में 9,066 सक्रीय मामले हैं। उन्होंने 7 मार्च के बाद राज्य में दर्ज किए गए मामले में से 18,693 मामले चेन्नई में मिले हैं। यह गंभीर मामला है।