
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ।
यहां के वाजिदपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
ये सभी लोग स्कॉर्पियों में सवार होकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी
मौके पर ही हुई सभी नौ लोगों की मौत
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ये लोग राजस्थान से बिहार के भोजपुर जा रहे थे। इनकी पहचान होनी अभी बाकी है।
हादसा
ट्रक में घुस गया स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सुबह जोरदार धमाके की आवाज सुनी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने में पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी थी। सभी लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
हादसा
गैस कटर से बॉडी काटकर निकाले गए शव
ट्रक से टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो बुरी तरह पिचक गई। पुलिस ने गैस कटर की मदद से इसकी बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला।
हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसे पहले इलाज के लिए रायबरेली भेजा गया था, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया है।
दूसरी तरफ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
संवेदना
योगी आदित्यनाथ ने जताया घटना पर दुख
शुरुआती में जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। ड्राइवर की आंख लगने के कारण गाड़ी ट्रक से टकरा गई
इस भीषण हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हादसे में घायल हुए शख्श का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये हादसे की तस्वीरें
Pratapgarh: 9 dead and one injured after the car they were travelling in collided with a truck in Nawabganj police station limit. SP says,"the victims were on their way to Bhojpur in Bihar from Rajasthan to attend an event. The injured has been shifted to hospital." pic.twitter.com/Xp5RnUzXHq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2020