जेल से निकलकर नहीं लगा मन तो शख्स ने की चोरी, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे
कैद से रिहा होना किसे अच्छा नहीं लगता? कैदियों की बात करें तो हर कैदी जेल की चारदीवारी से आजाद होना चाहता है, लेकिन चेन्नई के 52 वर्षीय ज्ञानप्रकाशम को जेल की कैद आजादी से अच्छी लगती। जेल में मिलने वाले खाने और अपने दोस्तों के साथ रहने के लिए ज्ञानप्रकाशम ने चोरी की। इस दौरान उसने खुद का चेहरा CCTV कैमरा में भी दिखाया ताकि पुलिस उसे पकड़ सके। आइये, इस दिलचस्प वाकये के बारे में जानते हैं।
पिछले महीने मिली थी जमानत
दरअसल, ज्ञानप्रकाशम को मार्च में चोरी के आरोप में जेल हुई थी। तीन महीने जेल में रहने के बाद ज्ञानप्रकाशम को पिछले महीने जमानत मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद ज्ञानप्रकाशम का मन नहीं लगा। पुलिस अधिकारियों ने ज्ञानप्रकाशम के हवाले से बताया कि घर वाले उसका ध्यान नहीं रखते थे। साथ ही वे उसे काम के लिए भी कहते थे। ज्ञानप्रकाशम को जेल में तीन वक्त मिलने वाले खाने और वहां बने दोस्तों की याद आने लगी।
घरवालों से परेशान होकर जेल जाना चाहता था ज्ञानप्रकाशम
घरवालों के ताने सुनकर ज्ञानप्रकाश परेशान हो गया और उसने दोबारा जेल जाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने एक बार फिर चोरी का रास्ता अपनाया। इसके लिए उसने पश्चिमी तंबारम से एक मोटरसाइकिल चुराई। इस दौरान उसने इस बात का ध्यान रखा कि उसका चेहरा वहां लगे CCTV कैमरा में दिख जाए। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। जब बाइक का तेल खत्म हो गया तो उसने रास्ते में खड़े दूसरे मोटरसाइकिल से तेल चुराया।
जिस जेल से आया ज्ञानप्रकाश फिर उसी में डाला गया
दूसरे मोटरसाइकिल से तेल चुराते समय ज्ञानप्रकाशम को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह न सिर्फ तेल चुराकर भाग रहा था बल्कि जिस बाइक में उसे यह तेल डालना था वह भी चोरी की है। उसने पुलिस को बताया उसने यह चोरी जेल जाने के लिए की है। ज्ञानप्रकाशम को उसकी इस करतूत का फल मिला और उसे फिर उसी जेल में डाल दिया, जहां से वह आया था।