कोरोना वायरस: इस महीने कैंप आयोजित करने पर विचार कर रही है BCCI
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) जून के दूसरे हाफ में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित करने पर विचार कर रहा है। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि सरकार द्वारा कुछ छूट दिए जाने के बाद बोर्ड खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करने का प्लान बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट की वापसी कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
जून में कैंप आयोजित करने की उम्मीद में है BCCI
धूमल ने कहा, "जैसे ही हम श्योर हो जाएंगे कि हम खिलाड़ियों को एक वेन्यू पर ला सकते हैं तो हम करेंगे। हमें उम्मीद है कि यदि चीजें सही रहीं तो जून के दूसरे हाफ में कैंप आयोजित किया जा सकेगा।"
NCA में हो सकता है कैंप
भले ही मैदान को लेकर चीजें अभी साफ नहीं हैं, लेकिन धूमल को लगता है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कैंप आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "NCA राज्य सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को समझने की कोशिश कर रही है और हम हर तरह की संभावनाओं पर बात कर रहे हैं जिसमें वेन्यू और यात्रा भी शामिल है।" धूमल ने यह भी कहा कि कई अन्य मैदानों के बारे में भी विचार किया जा रहा है।
जल्द से जल्द खिलाड़ियों को मैदान में लाना चाहती है BCCI
लॉकडाउन में लगातार मिल रही छूट के बीच BCCI अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द मैदान में वापस लाना चाहती है। बोर्ड को यह पता है कि क्रिकेट खेलने से पहले खिलाड़ियों को कम के कम 6-8 हफ्तों का समय चाहिए होगा। श्रीलंका ने जुलाई में भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए होस्ट करने की इच्छा जताई है और ऐसे में भारतीय टीम का ट्रेनिंग पर लौटना जरूरी है।
ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं कई देशों के खिलाड़ी
इंग्लैंड ने सबसे पहले अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर लौटने की छूट दी थी जिसमें क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे पहले ट्रेनिंग पर लौटे थे। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्रेनिंग के लिए 55 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। श्रीलंका के क्रिकेटर्स भी बीते सोमवार को ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। फिलहाल 12 दिनों का कैंप कर रहे इन खिलाड़ियों में ज़्यादातर लोग गेंदबाज हैं।