इजरायल में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, अभी तक इसके बारे में क्या-क्या पता है?
दुनियाभर में महामारी के घटते प्रकोप के बीच इजरायल में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट पाया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देश में इस वेरिएंट के दो मामले पकड़ में आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ये वेरिएंट अभी तक दुनिया में कहीं नहीं पाया गया है। महामारी को संभालने के लिए बनी इजरायल की समिति के अध्यक्ष ने नए वेरिएंट के गंभीर होने की संभावनाओं को खारिज किया है।
ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट्स से मिलकर बना है नया वेरिएंट
इजरायल में पाया गया यह नया वेरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब-वेरिएंट्स, BA.1 और BA.2, से मिलकर बना है। पहले भी ऐसे कुछ वेरिएंट सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे चर्चित डेल्टाक्रॉन था जो डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना था। इसके अलावा डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक 'डेल्मिक्रॉन' भी सामने आया था जिसमें डेल्टा और ओमिक्रॉन के जुड़वां स्पाइक थे। इन दोनों वेरिएंट्स से महामारी की दिशा में कोई बदलाव नहीं आया था।
नए वेरिएंट से संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन दो लोगों को अभी तक नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है, उन्हें किसी भी तरह के विशेष इलाज की जरूरत नहीं पड़ी। अभी तक इन मरीजों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में थकावट जैसे सामान्य लक्षण देखे गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, जिन दो लोगों को इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है, वे बेन गुरियन एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाए गए।
वेरिएंट के कारण गंभीर मामले आने को लेकर चिंतित नहीं- कोविड प्रतिक्रिया प्रमुख
इजरायल की कोविड प्रतिक्रिया टीम के अध्यक्ष सलमान जारका ने नए वेरिएंट पर कहा, "दो वेरिएंट्स के मिलने की घटनाएं सर्वविदित हैं। इस स्तर पर हम इसके कारण गंभीर मामले सामने आने को लेकर चिंतित नहीं हैं।"
इजरायल में क्या है महामारी की स्थिति?
इजरायल में पिछले कुछ हफ्तों से दैनिक मामले तो घट रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर (R) बढ़ती जा रही है। बुधवार को संक्रमण दर 0.9 रही जो जनवरी के बाद सबसे अधिक है। मामलों की बात करें तो मंगलवार को इजरायल में 6,310 लोगों को संक्रमित पाया गया और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 37.37 लाख लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 10,405 लोगों की मौत हुई है।
दुनियाभर में महामारी की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 46.39 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 60.58 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है, लेकिन फिलहाल दक्षिण कोरिया में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं और वह ओमिक्रॉन की लहर का सामना कर रहा है। देश में कई दिन से तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और बीते दिन तो रिकॉर्ड चार लाख मामले सामने आए।