रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO शिबाशीष सरकार हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
देशभर में लॉकडाउन लगभग खत्म हो चुका है। बाजारों में फिर से हलचल देखी जाने लगी है। वहीं कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियां भी इस महामारी के प्रकोप से बच नहीं पा रही हैं। अब खबर आई है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO शिबाशीष सरकार भी कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए हैं।
कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं शिबाशीष
शिबाशीष के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होते ही उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए बताया कि शिबाशीष को बीते शनिवार को ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि शिबाशीष को कब और क्यों अपनी कोरोना जांच करवानी पड़ी।
पहले से बेहतर है अब तबीयत
सूत्र ने उनकी हेल्थ के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि अब शिबाशीष का बुखार पहले से काफी हद तक कम हो चुका है। वहीं दूसरी ओर शिबाशीष ने भी अपने एक बयान में कहा, "अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। COVID-19 पॉजीटिव के तौर पर मेरी पहचान की गई है। यहां मेरा बेहतर इलाज किया जा रहा है। मैं जल्द ही ठीक होकर घर लौट पाऊंगा।"
रिलीज के इंतजार में हैं रिलायंस एंटरनेटमेंट की दो फिल्में
गौरतलब है कि रिलायंस एंटरनेटमेंट की दो फिल्में 'सूर्यवंशी' और '83' की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अभिनय से सजी फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। जबकि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की '83' भी 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। अब कोरोना वायरस के कारण इन दोनों ही फिल्मों की रिलीट अनिश्चित समय तक टल गई है।
ये बॉलीवुड हस्तियां भी हो चुकी हैं कोरोना संक्रमित
शिबाशीष से पहले कई हस्तियां कोरोना की चपेट में आई हैं। इस लिस्ट मे पहला नाम कनिका कपूर का था। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इनके अलावा अभिनेता पूरब कोहली और किरण कुमार भी कोरोना पॉजीटिव थे। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, म्यूजिक कम्पोसर वाजिद खान भी इस महामारी से संक्रमित थे, जिनका आज निधन हो गया। बाकी सभी सितारों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है।