आमना-सामना: रैली में अमित शाह के आरोप, ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल के पॉइंट-टू-पॉइंट जवाब
शुक्रवार सुबह ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच दिलचस्प "भिड़ंत" देखने को मिली। इसमें केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर शाह के हमलों का पॉइंट-टू-पॉइंट जवाब दिया। शाह ने एक रैली में दिल्ली सरकार पर स्कूल, CCTV कैमरों और फ्री वाई-फाई को लेकर निशाना साधा था और केजरीवाल ने उनके हर हमले का जवाब देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने क्या-क्या किया है।
दिल्ली भाजपा ने ट्वीट किए थे शाह के भाषण के हिस्से
अमित शाह दिल्ली में चुनावी रैलियों और सभाओं को लगातार संबोधित कर रहे हैं। गुरूवार रात को दिल्ली भाजपा ने ऐसी ही एक रैली में उनके भाषण का कुछ हिस्सा ट्विटर पर पोस्ट किया था। दिल्ली भाजपा ने भाषण के जिन हिस्सों को ट्वीट किया है उनमें शाह उसके पुराने वादों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह कई ट्वीट्स में केजरीवाल ने इन्हीं आरोपों का जवाब दिया है।
शाह से बोले केजरीवाल- खुशी है कि कुछ CCTV कैमरे तो आपको दिखाई दिए
स्कूलों और 15 लाख की जगह कुछ ही CCTV कैमरे लगवाने के शाह के आरोपों पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मुझे खुशी है आपको "कुछ" CCTV कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा। थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं? मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहां भाजपा को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं।'
शाह के आरोप, केजरीवाल के जवाब
फ्री वाई-फाई को लेकर शाह का निशाना, केजरीवाल ने दिया ये जवाब
शाह ने अपने भाषण में फ्री वाई-फाई को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, "केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई कर दूंगा। मैं रास्ते में वाई-फाई ढूंढते हुए आया हूं। लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर वाई-फाई नहीं मिला।" इसके जवाब में केजरीवाल ने लिखा, "सर, हमने फ्री वाई-फाई के साथ-साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है।"
"सब कुछ मुफ्त करने" के आरोपों पर ये बोले केजरीवाल
इस बीच केजरीवाल ने "सब कुछ मुफ्त में बांटने" को लेकर उठने वाले सवालों का भी जवाब दिया। मुद्दे पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'सीमित मात्रा में मुफ्त चीजें देना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। इससे गरीबों के पास अधिक धन बचता है जिससे मांग बढ़ती है। हालांकि ये ऐसी सीमा में करना चाहिए कि कोई अतिरिक्त टैक्स लगाने की जरूरत न पड़े और इससे बजट में घाटा भी न पड़े।'
ये दो बड़ी सुविधाएं मुफ्त दे रही है दिल्ली सरकार
गौरतलब है कि AAP सरकार दिल्ली के निवासियों को प्रति महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त करने सहित कई ऐसे फैसले ले चुकी है जिसे लेकर अक्सर बजट पर बोझ बढ़ने की बात उठती रहती है।
दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान, 11 को नतीजे
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ AAP और भाजपा के बीच माना जा रहा है। यही कारण है कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। दो दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है, वहीं AAP भी अपने गढ़ को बचाने में जुटी है।