कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन लगभग 700 मौतें, दुनियाभर में ठीक हुए एक करोड़ मरीज
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,703 नए मामले सामने आए और 654 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 हो गई है, वहीं 33,425 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,96,988 है।
देश में चार दिन बाद ऐसा हुआ है कि जब कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ने वालों की संख्या 700 से कम है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
रिकवरी रेट 64 प्रतिशत के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड टेस्ट
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 35,175 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,52,743 हो गई है, जो कुल मामलों की 64.23 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 5,28,082 टेस्ट किए गए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। कुल टेस्ट की संख्या 1.73 करोड़ हो गई है।
राज्यों की स्थिति
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 3,83,723 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 13,883 की मौत हुई है।
वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 2,20,716 मामले सामने आए हैं और 3,571 की मौत हुई है।
3,853 मौत और 1,31,219 मामलों के साथ दिल्ली और 1,090 मौत और 102,349 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
नए मामले
तमिलनाडु में रिकॉर्ड 6,993 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते दिन 7,924 नए मामले सामने आए और 227 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले कई दिन से 9,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,993 मामले सामने आए, जो एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 6,051 और कर्नाटक में 5,324 मामले सामने आए। दिल्ली में 613 नए मामले सामने आए जो दो महीने में सबसे कम हैं।
दुनिया की स्थिति
दुनियाभर में एक करोड़ से अधिक मरीज हुए ठीक
पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस को मात दे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या एक करोड़ पार कर गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1.64 करोड़ है जिनमें से 6.52 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 42.88 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.48 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 24.42 लाख संक्रमितों में से 87,618 की मौत हुई है।