पुणे में शुरू हुआ पहला टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल, जीतने वाले को मिलेगा ये ईनाम
टिक-टॉक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां वीडियोज बड़ी ही तेजी से वायरल होते हैं। इसके अंतर्गत आपको तरह-तरह के कंटेट वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। इस वीडियो शेयरिंग ऐप का फीवर भारतीयों में भी तेजी से सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, टिक-टॉक के वीडियो ने कई लोगों को बहुत बड़ा स्टार बना दिया है। इसकी वजह से लोगों की फैन फॉलोविंग काफी तेजी से बढ़ी है।
पुणे में चल रहा है टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल
लोगों के बीच टिक-टॉक की लोकप्रियता को देखते हुए पुणे पहले टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है। जी हां, आपने सही सुना, 'टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल'। इसकी शुरुआत 20 जुलाई से हो चुकी है। यह फेस्टिवल 20 अगस्त तक चलेगा।
'टिक-टॉक बनाने वाले लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे'
टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल के मुख्य आयोजकों में से एक प्रकाश यादव ने इसको आयोजित करने के कारण के बारे में बात करते हुए बताया, "आज टिक-टॉक हर जगह ट्रेंड कर रहा है। हर कोई टिक-टॉक वीडियोज बनाता है।" प्रकाश ने आगे कहा, "मैंने बहुत सारे छात्रों को अपने कॉलेज के बाहर खड़े होकर टिक-टॉक वीडियोज बनाते देखा है। हम ऐसे ही कई लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे।"
12 कैटेगरी में दिए जाएंगे ईनाम
मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म फेस्टिवल के विनर्स को ईनामी राशि के साथ-साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। पहले विजेता को 33,333 रुपये दिए जाएंगे जबकि दूसरे विजेता को 22,222 रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। इस इवेंट को कई कैटेगरी में बांटा गया है। इन कैटेगरीज में बेस्ट कॉमडी, बेस्ट इमोशन, बेस्ट कपल सहित कई कैटेगरी में ईनाम दिए जाएंगे। वाकई यह इवेंट किसी बड़े इवेंट से कम नहीं है।
सामाजिक और पर्यावरण बनाने वालों के लिए भी मौका
प्रकाश ने इस इवेंट में कैटेगरीज और इसके पीछे की विचार प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, "इन 12 कैटेगरी में समाजिक जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी वीडियोज हैं। इसके पीछे का कारण यह था कि हम चाहते थे कि इसमें वह प्रतिभागी भी भाग लें जो सामाजिक जागरुकता और पर्यावरण पर वीडियोज बनाते हैं।" वाकई इसके पीछे की मंशा बहुत ही अच्छी है। वहीं, इसके जरिए लोगों में जागरुकता भी बनेगी।
20 अगस्त को दिए जाएंगे पुरस्कार
अब देखना यह होगा कि टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन (20 अगस्त) किन लोगों को ईनाम दिए जाते हैं। किस कैटेगरी में कौन जीतता है ये वाकई देखने वाली बात होने वाली है।
टीवी स्टार्स भी टिक-टॉक पर बनाते हैं वीडियो
जानकारी के लिए बता दें कि आम लोगों के साथ-साथ टिक-टॉक पर बड़े-बड़े टीवी स्टार भी जमकर वीडियो शेयर करते हैं। इनमें जनन्त जुबैर, अवनीत कौर, सपना चौधरी के अलावा कई और स्टार्स शामिल हैं। टिक-टॉक के वीडियोज को अक्सर वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जाता है। टिक-टॉक पर आपको फेसबुक की तरह लाइक मिलते हैं, जिनको हार्ट कहा जाता है। इसमें आप कम समय, लगभग 15 सेकंड के वीडियो देख सकते हैं।