भारत ने चीन के 47 और ऐप्स पर लगाया बैन, 275 पर रखी जा रही नजर
भारत ने 47 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया है। ये ऐप्स उन 59 चीनी ऐप्स से अलग हैं जिन्हें पिछले महीने बैन किया गया था। दूरसंचार मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा के बाद इन ऐप्स को बैन किया गया है। इन पर डाटा और प्राइवेसी संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। बैन किए गए ऐप्स पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन की तरह काम कर रहे थे, अभी इनकी लिस्ट सामने नहीं आई है।
275 चाइनीज ऐप्स के खिलाफ हो रही है जांच, लग सकता है बैन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार चीन के लगभग 275 ऐप्स पर नजर रखे हुए है और प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन के लिए उनकी जांच की जा रही है। इन ऐप पर चीनी एजेंसियों के साथ डाटा साझा करने का शक है और जल्द ही इन ऐप्स के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। इनमें अलीबाबा, शाओमी और टेनसेंट जैसी बड़ी कंपनियों के ऐप्स भी शामिल हैं। टेनसेंट का PUBG गेम भी इस सूची में शामिल है।
जिन ऐप्स में चीनी कंपनियों का निवेश, उनकी भी जांच कर रही सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार उन ऐप्स की भी जांच कर रही है जो चाइनीज नहीं है, लेकिन उनमें चीनी कंपनियों का निवेश है। ऐसे ऐप्स में पेटीएम जैसा बेहद चर्चित ऐप भी शामिल है जिसमें कई बड़ी चीनी कंपनियों का निवेश है। गौरतलब है कि अमेरिका भी टिकटॉक समेत कई चाइनीज ऐप पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। इन ऐप्स पर चीनी सरकार के साथ डाटा साझा करने का आरोप है।
29 जून को भारत ने बैन किए थे 59 चाइनीज ऐप्स
बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने 29 जून को 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था। भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने का शक होने पर इन ऐप्स पर बैन लगाया गया था। भारत सरकार ने इन ऐप्स को अपना पक्ष रखने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया था, हालांकि निकट भविष्य में बैन हटने की संभावना नहीं है।
बैन का सबसे ज्यादा असर बाइटडांस पर
भारत के इस बैन का सबसे ज्यादा असर चीन की बाइटडांस कंपनी पर पड़ा था, जिसके दो ऐप- टिकटॉक और हेलो- पर बैन लगा दिया गया था। टिकटॉक भारत के सबसे चर्चित ऐप्स में शामिल था और भविष्य में उसके लिए एक बड़ा बाजार साबित हो सकता था। अपनी सफाई में टिकटॉक ने कहा था कि उसने कभी भी चीनी सरकार के साथ कोई डाटा साझा नहीं किया था और भविष्य में भी कभी ऐसा नहीं करेगी।
इन ऐप्स पर भी लगाया गया था बैन
टिकटॉक और हेलो के अलावा भारत ने शेयरइट, UC न्यूज, UC ब्राउजर, लाइकी, Mi कम्युनिटी, न्यूजडॉग और कैम स्कैनर जैसे चाइनीज ऐप्स भी शामिल थे जो भारत में बेहद चर्चित थे। इन पर भी डाटा चोरी करने का आरोप था।