तमिलनाडु: बनाई जा रही कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, इलाज के नाम पर वसूल रहे लाखों
तमिलनाडु में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों में जबरदस्त भय बढ़ गया है। ऐसे में निजी अस्पताल और लैब्स संचालकों ने लोगों के इसी डर का फायदा उठाते हुए महामारी को व्यापार का जरिया बना लिया है। दरअसल, तमिलनाडु के सेलम जिले में निजी अस्पताल और निजी लैब्स संचालक उपचार के नाम पर पैसा कमाने के लिए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
तमिलनाडु मक्कल उरीमाई काची के प्रदेशाध्यक्ष ने किया दावा
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार तमिलनाडु मक्कल उरीमाई काची की प्रदेशाध्यक्ष पूमोजी ने दावा किया है कि सेलम जिले के कई निजी अस्पताल और निजी लैब संचालक कमाई करने के लिए सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के भी जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि कर रहे हैं। इससे लोगों में भय बढ़ जाता है और वह निजी अस्पताल में पैसा खर्च कर उपचार करने पहुंच जाते हैं। यह बिजनेस बन गया है।
अमीर और उच्च मध्यम वर्ग के लोगों को बना रहे निशाना
पूमोजी ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल संचालक अमीर और उच्च मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अस्पताल संचालक ऐसे लोगों की कोरोना जांच के नाम पर नमूना लेकर चयनित निजी लैब पर भेजते हैं। इसके बाद लैब संचालक उसकी फर्जी संक्रमण की रिपोर्ट तैयार कर देता है। बाद में अस्पताल प्रशासन मरीज का कोरोना महामारी का इलाज करने के नाम पर उससे लाखों रुपये वसूल लेता है।
सेलम में 13,000 के पार पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या
फर्जी रिपोर्ट के आलम का इंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सेलम में सक्रिय मामलों की संख्या 13,000 के पार पहुंच गई है। इसके उलट जिले के मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महज एक सरकारी और चार निजी लैब्स ही संचालित है।
फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाली लैब्स के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ तमिलनाडु के राज्य महासचिव ए अशोकन ने कहा निजी लैब्स में फर्जी रिपोर्ट तैयार किए जाने की शिकायतें सामने आई है। इन पर कार्रवाई की जा रही है। गत दिनों तिरुचि जिले में फर्जी रिपोर्ट तैयार करने को लेकर एक निजी लैब को सील किया गया था। अन्य लैब्स की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महामारी के नाम पर लोगों से ठगी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।
निजी लैब्स में 33 प्रतिशत लोग पाए जा रहे हैं संक्रमित
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी लैब्स में प्रतिदिन करीब 4,000 नमूनों की जांच की जा रही है। इनमें से 20 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। इसके उलट सेलम की निजी लैब्स में प्रतिदिन 500-700 नमूनों की जांच की जा रही है और करीब 33 प्रतिशत लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो रही है। जिला कलक्टर एसए रमन ने फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाली निजी लैब्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भारत और तमिलनाडु में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,551 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 1,209 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है, वहीं 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,43,480 है। इसी तरह तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,947 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 4,937 लोगों की मौत हो चुकी है।