LOADING...
बाइक इंजन हो रहा है ज्यादा गर्म? जानिए कारण और उपाय
कई बार बाइक का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है

बाइक इंजन हो रहा है ज्यादा गर्म? जानिए कारण और उपाय

Jul 24, 2025
08:53 am

क्या है खबर?

गर्मी के मौसम में या ज्यादा रफ्तार पर चलने पर कई बार बाइक का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है। हालांकि, अगर आपकी बाइक सामान्य स्थिति में भी जल्दी गर्म हो रही है, तो यह चिंता की बात हो सकती है। इंजन का ज्यादा गर्म होना उसकी परफॉर्मेंस पर असर डालता है और लंबी दूरी की सवारी में रुकावट पैदा करता है। समय रहते इसका कारण जानकर उपाय करना जरूरी होता है।

#1

इंजन ऑयल की कमी से भी बढ़ता है तापमान

बाइक के इंजन को ठंडा रखने में इंजन ऑयल अहम भूमिका निभाता है। अगर ऑयल कम हो जाए या बहुत पुराना हो जाए तो इंजन को सही ढंग से ठंडक नहीं मिलती, जिससे वह जल्दी गर्म होने लगता है। इसलिए हर 3,000 से 4,000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बदलवाना चाहिए। इसके साथ ही, सर्विस के समय ऑयल फिल्टर की भी जांच कराना जरूरी है, ताकि इंजन का तापमान नियंत्रण में बना रहे।

#2

एयर फिल्टर और रेडिएटर की सफाई भी जरूरी

अगर बाइक का एयर फिल्टर गंदा हो जाए तो इंजन में हवा का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे वह जल्दी गर्म हो सकता है। इसी तरह कुछ बाइकों में रेडिएटर सिस्टम होता है, जो अगर गंदा या जाम हो जाए तो ठंडक नहीं पहुंच पाती। ऐसे में बाइक चलाते समय गर्मी ज्यादा महसूस होती है। हर 2 महीने में एयर फिल्टर और रेडिएटर की सफाई कराना इंजन की सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

#3

लंबे समय तक क्लच दबाकर चलाना पड़ सकता है भारी

अगर आप ट्रैफिक में बार-बार क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं या बाइक को ज्यादा समय तक स्लो स्पीड में चलाते हैं, तो इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इससे इंजन जल्दी गर्म हो सकता है। कोशिश करें कि बाइक को ट्रैफिक में ज्यादा देर स्टार्ट न रखें और क्लच का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करें। लंबी दूरी पर बाइक चलाने से पहले थोड़ी देर इंजन को ठंडा होने दें, इससे गर्मी कम होती है।