कल दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, लॉकडाउन पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 3 बजे सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की ये पांचवीं बैठक होगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
कल 17 मई तक चलने वाला राष्ट्रीय लॉकडाउन अपने आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ इसी पर चर्चा कर सकते हैं।
रिपोर्ट
रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन की व्यस्वस्था पर कई राज्यों को आपत्ति
NDTV के सूत्रों के अनुसार, कई राज्यों को जिलों के रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटने की व्यवस्था से दिक्कत है और उनका कहना है कि प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं, ज्यादातर जिले रेड जोन में होंगे।
राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हुई बैठक में ये बात रखी।
लॉकडाउन
25 मार्च से जारी है राष्ट्रीय लॉकडाउन, अभी चल रहा तीसरा चरण
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार 24 मार्च को राष्ट्रीय लॉकडाउन का ऐलान किया था। 25 मार्च से शुरू हुआ ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चला और फिर इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया।
3 मई के बाद इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया और लॉकडाउन का यही तीसरा चरण अभी चल रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस से मुक्त इलाकों में लॉकडाउन में कई तरह की ढील दी गई हैं।
लॉकडाउन में ढील
इस तरीके से रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटे गए हैं जिले
इस चरण में केंद्र सरकार ने देश के 773 जिलों को तीन जोन में बांटा हुआ है। 15 से अधिक मामलों वाले जिलों को रेड जोन में डाला गया है, वहीं जिन जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया या जिनमें 21 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं, वे ग्रीन जोन में आएंगे। जो जिला इन दोनों जोन में नहीं होगा, वह ऑरेंज जोन में आएगा।
जोन के मुताबिक जिलों में आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी गई है।
बैठक
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी हो सकती है चर्चा
अब कल होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन के अगले चरण पर विचार विमर्श करेंगे। खबरों के अनुसार, अगले चरण में लॉकडाउन में और ढील दी जा सकती है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गृह और स्वास्थ्य सचिव समेत शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
स्थिति
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में रविवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 62,939 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,109 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 19,358 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 20,228 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 779 मरीजों की मौत हुई है।
7,796 मामलों और 472 मौतों के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है।
रणनीति
सरकार ने कहा- वायरस के साथ रहना सीखना होगा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में वायरस को पूरी तरह से मात देना संभव नहीं है और इसी कारण अब केंद्र सरकार कह रही है कि हमें वायरस के साथ रहना सीखना होगा।
आगे की रणनीति इसी हिसाब से बनाई जा रही है ताकि वायरस तेजी से फैल भी नहीं पाए और देश में जीवन भी सामान्य की तरफ लौटे।
विशेषज्ञों को कहना है कि वैक्सीन आने के बाद ही जीवन पहले की तरह सामान्य होगा।