दिल्ली में 3.5 तीव्रता का भूकंप, लॉकडाउन के दौरान तीसरी बार महसूस किए गए झटके
क्या है खबर?
रविवार को दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।
भूकंप में जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच ये तीसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी
दोपहर 1:45 बजे महसूस किए गए झटके
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, भूकंप के झटके दोपहर 1:45 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र जमीन के पांच किलोमीटर के अंदर था।
नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजियाबाद को भूकंप का केंद्र बताया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।
लॉकडाउन के कारण पहले से ही घरों में बंद लोगों को भूकंप के इस झटकों ने और सहमा दिया। भूकंप से पहले दिल्ली में तूफान भी आया था।
बयान
केजरीवाल ने की सबकी सलामती की दुआ
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए सभी के सुरक्षित होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली में झटके महसूस किए गए। सबकी सलामती की दुआ करता हूं।'
अन्य भूकंप
12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन आया था दिल्ली में भूकंप
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ये तीसरा भूकंप है। इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली में जमीन के आठ किलोमीटर अंदर था।
इससे अगले दिन 13 अप्रैल को भी दिल्ली में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्व दिल्ली के वजीरपुर में जमीन के पांच किलोमीटर अंदर था।
खतरा
बड़ा भूकंप आने पर दिल्ली में हो सकती है भारी तबाही
गौरतलब है कि दिल्ली एक पहाड़ी इलाका है और हिमालय के करीब होने की वजह से इसे भूकंप के जोन चार में रखा गया है। इस जोन में आने वाले इलाकों में भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली की 70-80 प्रतिशत इमारतें भूकंप का औसत झटका भी नहीं झेल सकतीं।
दिल्ली की आबादी का घनत्व भी काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर दिल्ली में बड़ा भूकंप आता है तो लाखों लोगों की जान जा सकती है।
जानकारी
भूकंप से बचने के लिए क्या करें?
भूकंप से बचने के लिए सबसे पहले अपने आसपास मेज जैसी कोई चीज देखें और उसके नीचे छिप जाएं। इसके अलावा भूकंप के झटके महसूस होने पर खाली और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। इसके अलावा अपने घरों को भूकंप-रोधी मानकों पर बनवाएं।
डर
कोरोना वायरस के कारण पहले से ही डरे हुए हैं दिल्लीवासी
दिल्ली में ऐसे समय पर बार-बार भूकंप आ रहा है जब शहर के लोगों पहले से ही कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे हैं और घरों में बंद रहने को मजबूर हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 6,542 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 73 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
वायरस को फैलने से रोकने के लिए शहर की 99 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है।