लॉकडाउन में ऐसे करें डिजिटल एजुकेशन का सही उपयोग, होंगे कई फायदे
समय के साथ-साथ लोग डिजिटल की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं। पढ़ाई करने से लेकर नौकरी ढूंढने तक सभी लोग डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र डिजिटल एजुकेशन की मदद से घर बैठे-बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। इस समय कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में छात्रों के लिए डिजिटल एजुकेशन काफी उपयोगी है। इस लेख से डिजिटल एजुकेशन का सही उपयोग करना और उसके फायदे जानें।
अपने अनुसार आराम से करें पढ़ाई
डिजिटल एजुकेशन में समय की अधिक पाबंदी नहीं होती है। आप अपने अनुसार पढ़ाई करने का समय चुन सकते हैं। साथ ही इसमें आपके ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है। कोचिंग क्लासेस आदि में आपको एक घंटे या दो घंटे पढ़ाया जाता है। वहीं डिजिटल माध्यम से आप कितनी भी देर तक और कितना भी सिलेबस एक दिन में पढ़ सकते हैं। डिजिटल एजुकेशन से लॉकडाउन में आप समय सही का उपयोग कर सकते हैं।
अलग-अलग विषय पढ़ें
डिजिटल एजुकेशन में आप कोई एक विषय पढ़ने के लिए प्रतिबंधित नहीं होते हैं। अगर आप कोचिंग क्लासेस में जाते हैं तो आपको वहां वही विषय पढ़ना होगा, जिसकी क्लास होगी। वहीं डिजिटल एजुकेशन में घर पर बैठे-बैठे कई विषय एक साथ पढ़ सकते हैं। जैसे अभी आपके पास समय है तो आप अपने सिलेबस से हटकर अपनी रुचि के अनुसार कोई और विषय भी पढ़ सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि आपकी रुचि किसमें अधिक है।
आराम से क्लीयर कर सकते हैं कॉन्सेप्ट
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि डिजिटल एजुकेशन में समय की पाबंदी नहीं होती है इसलिए आप किसी भी कॉन्सेप्ट को आराम से कितनी भी देर में समझ सकते हैं। आप एक ही टॉपिक को तब तक पढ़ सकते हैं, जब तक उसे अच्छी तरह से समझ नहीं जाएं। इतना ही नहीं आप इसके जरिये एक कॉन्सेप्ट को अलग-अलग शिक्षकों से समझ सकते हैं। इससे कॉन्सेप्ट पर आपकी अच्छी पकड़ बनेगी।
एक प्रश्न को हल करने के कई तरीकें सीखें
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा करने के लिए प्रश्न को जल्दी हल करना जरूरी है। कोचिंग या स्कूल क्लास में शिक्षक आपको एक प्रश्न हल करने की सिर्फ एक ट्रिक बताता है, जो आपके लिए कठिन भी हो सकती है। वहीं डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से आप एक प्रश्न को हल करने के कई तरीके सीख सकते हैैं। उसके बाद आप उस तरीके का उपयोग करें, जो आपको आसान और सही लगे।
मिलता है मोटिवेशन
डिजिटल एजुकेशन से छात्रों को मोटिवेशन मिलता है। लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है और वे काफी दिनों से घर पर ही हैं। ऐसे में छात्रों के लिए मोटिवेट होना बहुत जरूरी है। डिजिटल एजुकेशन में छात्र आसानी से सीखते हैं। जिस कारण उनका मोटिवेशन बढ़ता है और वे कुछ भी करने के लिए सक्षम बनते हैं। साथ ही डिजिटल एजुकेशन से छात्र अच्छे कई करियर विकल्प भी चुन पाते हैं।