भारत में जल्द आएगी होंडा 2021 GL 1800 गोल्ड विंग, टीजर जारी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी टॉप मोटरबाइक 2021 GL 1800 गोल्ड विंग को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई मोटरसाइकिल के टीजर को जारी किया है। गौरतलब है कि जनवरी 2021 में होंडा ने वैश्विक स्तर पर अपडेटेड गोल्ड विंग को पेश किया था और अब इसे ज्यादा अग्रेसिव ग्रे कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इस लग्जरी मोटरसाइकिल के बारे में।
अग्रेसिव डीप पर्ल ग्रे रंग के साथ होगी लॉन्च
लुक की बात करे तो गोल्ड विंग को भारत में एक नया डीप पर्ल ग्रे रंग मिला है जो इसके लुक को और शानदार बनाता है। साथ ही नई बाइक में पिलर बैकरेस्ट को भी अपडेट किया गया है। हाईवे पर स्पीड से चलते समय हवा से बचने के लिए इसमें सामने की तरफ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल स्क्रीन भी दी गई है। इसके अलावा 2021 होंडा गोल्ड विंग में स्टोरेज कैपेसिटी को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है।
अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम और कई डिजिटल डिवाइस है इसमें
GL 1800 गोल्ड विंग में अपग्रेडेड ऑडियो और स्पीकर सिस्टम दिया गया है जो न केवल हल्का है बल्कि हाईवे पर तेज़ हवाओं के बावजूद साफ ध्वनि उत्पन्न करता है। इसके अलावा इसमें 7-इंच की टचस्क्रीन, गिरोकपास नेविगेशन, ऐपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें ABS सिस्टम, ड्यूल ब्रेक सिस्टम, इडलिंग स्टॉप सिस्टम, स्मार्ट-की फीचर और हिल स्टार्ट को शामिल किया गया है।
चार मोड्स में आएगी गोल्ड विंग
नई गोल्ड विंग में पहले के तरह ही 1,833cc लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है जो 5,500rpm पर 125bhp पावर और 4,500 पर 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है। साथ ही इसमें चार बाइक मोड्स दिए गए हैं जिसमे रेन, टूर, स्पोर्ट और इको मोड्स शामिल हैं।
क्या होंगी गोल्ड विंग की संभावित कीमत?
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। भारत में गोल्ड विंग के BS4 वेरिएंट की कीमत 26.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अपडेटेड BS6 मॉडल इससे कुछ महंगा हो सकता है।