Page Loader
असम में 6.4 तीव्रता का भूकंप, कई राज्यों में महसूस किए गए झटके

असम में 6.4 तीव्रता का भूकंप, कई राज्यों में महसूस किए गए झटके

Apr 28, 2021
10:43 am

क्या है खबर?

असम में आज सुबह 6.4 तीव्रता का भूंकप आया और उत्तर-पूर्व के बाकी हिस्सों से लेकर उत्तर बंगाल तक इसके झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इमारतों और दीवारों को नुकसान पहुंचा है। इमारत के झुक कर दूसरी इमारत से सटने और सड़कों में दरार पड़ने की तस्वीरें सामने आए हैं और कई जगह दीवार भी टूट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके सकुशल होने की कामना की है।

केंद्र

जमीन के 17 किलोमीटर अंदर था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर दूर ढेकियाजुली कस्बे के पास जमीन के 17 किलोमीटर अंदर था। भूकंप का पहला झटका सुबह 7:51 बजे महसूस किया गया। इसके बाद 7:58 और 8:01 पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के थे। भूकंप के झटके अरूणचाल प्रदेशल और मेघालय से लेकर बंगाल के कूचबिहार और बिहार के कई जिलों तक महसूस किए गए।

झटके

भूकंप के कारण दीवारों में पड़ी दरारें, 30 सेकंड तक महसूस किए गए झटके

भूकंप इतना तेज था कि असम में कई जगह दीवारों में दरार पड़ गई और इमारतें सट कर एक-दूसरे से सट गईं। कई जगहों पर घरों के छज्जे भी गिर गए। भूकंप महसूस होते ही कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए, वहीं सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा है कि उन्होंने 30 सेकंड तक झटके महसूस किए। भूकंप में जान-माल के बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

एक-दूसरे पर झुकी इमारतें, सड़कों में दरारें

स्थिति का जायजा

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने की मुख्यमंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले पर असम के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की है और सबके सकुशल होने की कामना की। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैंने असम के मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल से राज्य के हिस्सों में भूकंप के बारे में बातचीत की। उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। मैं असम के लोगों के कुशल-मंगल की कामना करता हूं।' गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोनोवाल से बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिया है।

बयान

असम के स्वास्थ्य मंत्री बोले- सभी जिलों से ले रहा जानकारी

वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, "असम में बड़ा भूकंप आया है। मैं सभी के कुशल-मंगल की कामना करता हूं और सभी से सतर्क रहने की अपील करता हूं। सभी जिलों से जानकारी ले रहा हूं।" उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें भूकंप के कारण गुवाहाटी में दीवारों को नुकसान और खेत में जमीन से पानी निकलने हुए दिखाया गया है।