
पोस्टर विवाद: मोदी की आलोचना करने वालों की गिरफ्तारी पर राहुल बोले- मुझे भी गिरफ्तार करो
क्या है खबर?
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी के मामले पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद समेत राहुल गांधी और उनकी पार्टी के तमाम नेताओं ने मुद्दे पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है और तीखे सवाल किए हैं।
राहुल ने अपने ट्वीट में पोस्टर पर लिखे हुए शब्द साझा करते हुए सरकार को उन्हें भी गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की कई जगहों पर काले पोस्टर लगाए गए थे और इनके जरिए प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा गया था। इन पोस्टर्स पर लिखा था, "मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?"
दिल्ली पुलिस ने इन पोस्टर्स को लगाने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें ऑटो ड्राइवर, प्रिंटर और दिहाड़ी मजदूर तक शामिल हैं।
पुलिस ने मामले में 21 FIR दर्ज की हैं।
सवाल
आलोचना को दबाने के लिए उठ रहे मोदी सरकार पर सवाल
कोरोना वायरस महामारी को संभालने के तरीके को लेकर पहले से ही सवालों के घेरे में चल रही मोदी सरकार पर आलोचना को दबाने के अपने इस प्रयास के लिए भी सवाल उठ रहे हैं।
इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेताओं ने उस पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने आज 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?' लिखी हुई तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे भी गिरफ्तार करो।'
हमला
चिदंबरम ने भी साधा सरकार पर निशाना
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्वी केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधा।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उत्सव बनाइए भारत एक आजाद मुल्क है। यहां बोलने की स्वतंत्रता है। लेकिन तब नहीं जब आप माननीय प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हैं। इसी कारण दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में कथित तौर पर पोस्टर लगाने के लिए 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।'
सवाल
महामारी के बीच लगातार आलोचनाओं को दबाने में लगी हुई हैं भाजपा सरकारें
बता दें कि इससे पहले भी केंद्र की मोदी सरकार और राज्यों की भाजपा सरकारें महामारी के बीच आलोचना को दबाने के अपने प्रयासों के लिए विवादों में रह चुकी हैं।
मोदी सरकार ने ट्विटर से कहकर ऐसे सैकड़ों ट्वीट्स को हटवा दिया था जिनमें महामारी को लेकर सरकार की आलोचना की गई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी ट्विटर पर ऑक्सीजन की मांग करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की थी।
कोरोना का कहर
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,11,170 नए मामले सामने आए और 4,077 मरीजों की मौत हुई। कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,84,077 हो गई है। इनमें से 2,70,284 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है।