दुखी पिता की अनोखी पहल, सड़क हादसे का शिकार हुए बेटे की तेहरवीं पर बांटे हेलमेट
सुरक्षा को ध्यान में रखकर वाहन चालकों के लिए कई कानूनी नियम बनाएं गए हैं, लेकिन कई लोग इन नियमों का पालन नहीं करते, जिसके कारण उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। साथ ही इसका ख़ामियाज़ा उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी भुगतना पड़ता है। दरअसल, मध्यप्रदेश में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई थी, जिसकी तेहरवीं पर उसके पिता ने लोगों को हेलमेट बांटे।
हादसे के समय हेलमेट नहीं पहने हुए था लड़का
जवान बेटे की मौत के बाद मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ का दीक्षित परिवार गम में है, क्योंकि बीते दिनों (20 नवंबर) इस परिवार का बेटा लकी दीक्षित एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। बाइक सवार लकी एक भैंस से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गया था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। लकी ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
पिता का मानना, बेटे ने हेलमेट पहना होता तो वह जिंदा होता
परिवार वालों ने माना कि अगर उनके बेटे ने हादसे के समय हेलमेट पहना होता तो शायद आज वो जिंदा होता, लेकिन अब अफसोस जाहिर करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। परिवार जैसे-तैसे इस दुख की घड़ी में संभल रहा है। मगर, लकी के शिक्षक पिता का दर्द कम नहीं हो रहा है, क्योंकि उनके जेहन में बस यही बात चल रही है कि अगर उनके बेटे ने हेलमेट पहना होता तो उनका बेटा आज उनके साथ होता।
बेटे की तेहरवीं के दौरान पिता और परिवार ने बांटे हेलमेट
वहीं, बेटे की तेरहवीं के दिन पिता ने अनूठी पहल की और तेहरवीं पर मृत्युभोज की जगह नौजवानों को एक-एक हेलमेट भेंट स्वरूप दिया। इसके अलावा लकी की फोटो के सामने उसके भाई ने युवाओं को न सिर्फ हेलमेट बांटे बल्कि पैर छूकर आग्रह भी किया कि बिना हेलमेट गाड़ी न चलाएं। पिता और परिवार की इस पहल की तस्वीरों को देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए और लकी के पिता की भावनाओं का सम्मान किया।
देखें वायरल तस्वीरें
दोस्तों ने लिया जागरूकता फैलाने का संकल्प
इस दर्दनाक हादसे से लकी के दोस्त भी गम में हैं, जिस वजह से वे भी हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प ले चुके हैं। इन सबके बावजूद जब जिले के कलेक्टर को इस तरह की पहल की जानकारी मिली, तो उन्होंने भी इसे सार्थक कोशिश माना। साथ ही उन्होनें भी लोगों से सुरक्षित सफर की अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें।