
अब 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी करा सकेंगे अंग प्रत्यारोपण, नियमों में बदलाव
क्या है खबर?
अब अंग प्रत्यारोपण के लिए 65 साल से अधिक के बुजुर्ग मरीज भी किसी मृत व्यक्ति के अंग को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। पहले यह सीमा 65 साल तक थी।
इंडिया टुडे के मुताबिक, दिशा-निर्देशों में ये आवश्यक बदलाव राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने किए हैं। इसमें राज्यों को निवास संबंधी मानदंड हटाने के लिए भी कहा गया है ताकि जरूरतमंद मरीज किसी भी राज्य में अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकें।
राहत
पंजीकरण के नाम पर नहीं लिया जाएगा शुल्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि पंजीकरण की मांग करने वालों से कोई शुल्क न लिया जाए क्योंकि यह मानव अंगों और ऊतकों के प्रत्यारोपण नियम, 2014 के प्रावधानों के खिलाफ है।
एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे कुछ राज्य 5,000 से 10,000 रुपये के साथ कुछ अन्य शुल्क भी मरीजों से वसूल रहे हैं।
देश में अंग प्रत्यारोपण की संख्या 2013 में 4,990 से बढ़कर 2022 में 15,561 हो गई।