दिल्ली: अमित शाह ने किया मोबाइल सेवा का उद्घाटन, अब 5 दिन में होगा पासपोर्ट सत्यापन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए ऑनलाइन एमपासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब दिल्ली में लोगों के पासपोर्ट 15 की जगह पांच दिन में सत्यापित हो सकेंगे। शाह ने कहा कि मोबाइल फोन और टैबलेट कंप्यूटर से पुलिस पासपोर्ट सत्यापन आसानी से और जल्दी कर सकेगी। उन्होंने राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर के शैक्षणिक परिसर का भी उद्घाटन करते हुए दिल्ली पुलिस में शामिल मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को लोगों को समर्पित किया।
6 साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराध की दिल्ली पुलिस करेगी जांच
अमित शाह दिल्ली पुलिस के 76वें परेड में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली पुलिस देश की पहली पुलिस बनेगी, जो छह साल या उससे अधिक जेल की वाले हर अपराध की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इन सुधारों में से एक का टेस्ट शुरू कर दिया है, जिसके तहत छह साल से अधिक सजा वाले हर दंडनीच अपराध के लिए एक फॉरेंसिक विज्ञान टीम का दौरा अनिवार्य किया जा रहा है।