गाजियाबाद: पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए जेल जाना चाहता था किशोर, दोस्त का गला काटा
क्या है खबर?
गाजियाबाद के मसूरी में थाना क्षेत्र में किशोरी द्वारा नाबालिग दोस्त की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल, 16 वर्षीय किशोर पढ़ाई से परेशान था और वह जेल जाकर इससे छुटकारा पाना चाहता था। ऐसे में उसने दोस्त की हत्या की साजिश रची और सोमवार को आखिरकार उसे अंजाम दे दिया।
इसके बाद वह सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल करते हुए जेल भेजने की मांग की।
पृष्ठभूमि
पढ़ाई से छुटकाना पाने के लिए जेल जाना चाहता था आरोपी- SP
गाजियाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ ईरज राजा ने बताया कि मृतक इंद्रगढ़ी निवासी किशोर नीरज (13) है। इसी तरह आरोपी किशोर एक प्रॉपर्टी डीलर का 16 वर्षीय बेटा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। उसे स्कूल और पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता से भी नफरत होने लगी थी। ऐसे में उसने पढ़ाई और स्कूल से निजात पाने के लिए हत्या करके जेल जाने का फैसला किया था।
योजना
आरोपी किशोरी ने आठ महीने पहले बनाई थी योजना
SP राजा ने बताया कि आरोपी किशोर ने आठ महीने पहले हत्या करने का निर्णय किया था, लेकिन वह यह तय नहीं कर पा रहा था कि किसकी हत्या करे और कैसे?
उन्होंने बताया कि उसने कुछ दिन बंदूक और गोलियां हासिल करने का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। इधर, वह जल्द से जल्द स्कूल और माता-पिता से छुटकारा पाना चाहता था। ऐसे में उसने पड़ोस में रहने वाले दुबले-पतले दोस्त नीरज की हत्या का फैसला किया।
वारदात
आरोपी किशोर ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
SP राजा ने बताया कि आरोपी सोमवार को नीरज को कारों का काफिला देखने के बहाने से घर से ले गया। उस दौरान उसने मौका पाकर सड़क पर पड़े एक काच के टुकड़े से उसका बेरहमी से गला रेत दिया।
इसके बाद उसने शव को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने गरिमा गार्डन पुलिस चौकी पहुंचकर दोस्त की हत्या करना बताते हुए जेल भेजने की मांग की।
जानकारी
पहले भी दो बार हत्या का प्रयास कर चुका था आरोपी
SP राजा ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार अपने दोस्त को हत्या के इरादे से बहला-फुसलाकर साथ ले गया था, लेकिन दोनों ही बार मौका हाथ नहीं लगने से वह उसे वापस घर ले आया। इस बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
बयान
आरोपी किशोर ने पुलिस को क्या दिया बयान?
SP राजा ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता, लेकिन उसके माता-पिता उसे पढ़ने के लिए मजबूर करते हैं। उन्होंने तीन बार फेल होने पर उसका स्कूल भी बदल दिया था। ऐसे में उसने कुछ फिल्में देखने के बाद जेल जाने की योजना बनाई थी। इसी के चलते उसने अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त की हत्या कर दी।
SP ने बताया कि किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
कार्रवाई
किशोर के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
SP राजा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।