
कोरोना वायरस: बिहार में संक्रमण के एक तिहाई मामले एक ही परिवार से
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भले ही लगातार बढ़ रही हो, लेकिन ज्यादातर नए मामले कुछ चुनिंदा जगहों से सामने आ रहे हैं जो कोरोना का केंद्र बने हुए हैं।
मुंबई से लेकर तबलीगी जमात तक, कुछ जगहों या संगठनों का कोरोना के कुल मामलों में बड़ा हिस्सा है।
हर राज्य में भी लगभग यही हाल है और बिहार के एक तिहाई मामले एक ही परिवार से संबंध रखते हैं।
आइए इसके बारे में जानते हैं।
मामला
ओमान से आए शख्स से फैलना शुरू हुआ बिहार के सीवान में कोरोना
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 17 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।
इनमें से 29 मामले केवल सीवान जिले से सामने आए हैं और यहीं का एक परिवार बिहार के कुल मामलों के एक तिहाई मामलों के लिए जिम्मेदार है।
सीवान के रघुनाथपुर का रहने वाला एक शख्स 16 मार्च को ओमान से वापस आया था और उसी से सीवान में कोरोना फैलने की कड़ी की शुरूआत हुई।
संक्रमण
परिवार के 22 सदस्यों को किया संक्रमित, गांव में दो अन्य भी पॉजिटिव
खबरों के अनुसार, ओमान से लौटे इस शख्स का सैंपल दो अप्रैल को लिया गया और चार अप्रैल को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
इस बीच उसने क्वारंटाइन के नियमों का ठीक से पालन नहीं किया और अपने परिवार और गांव के कई लोगों को संक्रमित कर दिया।
महिलाओं और बच्चों समेत उसके परिवार के 23 सदस्यों को अब तक कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं गांव के अन्य दो लोग भी कोरोना से संक्रमित हैं।
बयान
परिवार के चार सदस्य ठीक, लेकिन क्वारंटाइन में रहेंगे
अधिकारियों के अनुसार, संक्रमित पाए गए ज्यादातर लोगों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था लेकिन फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
परिवार के 23 सदस्यों में से चार सदस्य अभी तक ठीक हो चुके हैं लेकिन उन्हें अभी क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। वहीं 10 अन्य सदस्यों के टेस्ट के नतीजे आना अभी बाकी है।
सीवान के जिलाधिकारी अमित पांडेय ने बताया कि गांव के कुल 95 लोगों को ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
कार्रवाई
तीन जिलों, 43 गांवों को किया गया सील
मामले में प्रशासन की लापरवाही और ओमान से लौटे शख्स की टेस्टिंग करने में देरी की बात भी कही जा रही है।
हालांकि अब नए मामले सामने के बाद प्रशासन ने कड़ाई दिखाई है और जिले के 10 ब्लॉक के 43 जिलों को सील कर दिया गया है। इन गांवों से अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा अन्य तीन जिलों, बेगूसराय, नवादा और सीवान, की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है।
जानकारी
नीतीश ने की लोगों से यात्रा का इतिहास न छिपाने की अपील
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में विदेशों से लौटने वाले लोगों से खुद सामने आने और कोरोना वायरस की टेस्टिंग कराने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपनी यात्रा का इतिहास नहीं छिपाने की बात कही है।
कोरोना वायरस
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल आया है और अब तक 6,412 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 199 की मौत हुई है, वहीं 504 को इलाज के बाद घर भेजा चुका है।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 1,364 मामले सामने आ चुके हैं और 97 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।