
सरकारी नौकरी: बिहार में कई जगहों पर निकली हुई है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने विभन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइऩ माध्यम से आवेदन कर सकते हैँ।
बिहार भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
जूनियर इंजीनियरों के हजारों पदों पर निकली भर्ती
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने जूनियर इंजीनियरों (JE) के 6,379 पदों पर भर्ती निकाली है।
BTCS JE भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले और 18-37 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
#2
APO के पदों पर निकली भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने APO के 553 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2020 है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में डिग्री प्राप्त करने वाले और 21-37 वर्ष के बीच के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
#3
AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के 206 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2020 है।
AIIMS पटना भर्ती 2020 के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में BSc करने वाले और 21-30 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।