BTSC Recruitment: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप जूनियर इंजीनियर की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने जूनियर इंजीनियरों (JE) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अऩ्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। BTCS JE भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक होंगे आवेदन
BTCS JE भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2020 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BTSC ने JE के 6,379 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें सिविल इंजीनियरों के लिए 5,815, मैकेनिकल के लिए 432 पद और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए 132 पद शामिल हैं। बता दें कि इनके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले भी हो चुकी है, लेकिन अब फिर से आवेदन मांगे गए हैं।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जरुर जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म फिर से भरे जाने का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।