आज NDA सहयोगियों से मुलाकात करेंगे मोदी और शाह, संभावित चुनाव परिणामों पर करेंगे माथापच्ची
लोकसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल्स से यह स्पष्ट लग रहा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी 2014 चुनाव की तरह खुद अपने दम पर बहुमत हासिल कर पाएगी या उसे NDA सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी, इस पर अलग-अलग मत हैं। इन सारी संभावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को NDA सहयोगियों से मुलाकात करेंगे।
डिनर का आयोजन करेंगे अमित शाह
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और शाह दिल्ली में डिनर पर अपने NDA सहयोगियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान JDU अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल और LJP प्रमुख रामविलास पासवान के बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके पहले शाम को प्रधानमंत्री मोदी और शाह भाजपा मुख्यालय पर अपने केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
क्यों हो रही है बैठक?
चुनाव परिणाम से 2 दिन पहले हो रही इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 9 में से केवल 3 एग्जिट पोल्स ने भाजपा को अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा दिया है। इसका मतलब है कि पार्टी को सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों की आवश्यकता पड़ सकती है और इसलिए बैठक की जा रही है। भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने पर इस बार का मंत्रीमंडल भी बदला-बदला नजर आ सकता है।
शाह का सहयोगियों को संकेत
वहीं, डिनर के जरिए अमित शाह यह अपने सहयोगियों को ये संदेश भी देना चाहते हैं कि भले ही भाजपा अपने दम पर 272 सीट का जादुई आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे, लेकिन 2014 की तरह सरकार वह सहयोगियों के साथ ही बनाएगी।
विपक्ष की EVM को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात
वहीं, एग्जिट पोल्स के अनुमानों से चिंतित 21 विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधि भी EVM और VVPAT को लेकर आज चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। विपक्ष की दो प्रमुख मांगों में EVM की ट्रैकिंग और VVPAT से सत्यापन शामिल है। उनकी मांग है कि अगर कहीं भी VVPAT से निकली पर्ची और EVM की गिनती में अंतर मिलता है तो वहां पर सारी VVPAT पर्चियों की गिनती की जानी चाहिए, ताकि लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा बना रहे।
क्या रहा एग्जिट पोल्स का अनुमान?
बता दें कि सभी एग्जिट पोल NDA को सत्ता में लौटते हुए दिखा रहे हैं। आजतक-एक्सिस-माई पोल के मुताबिक, NDA को 339-365 सीटें और UPA को 77-108 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार, NDA को 306 और UPA को 132 सीटें मिलने का अनुमान है सीवोटर का अनुमान है कि NDA को 287 और UPA को 128 सीटें मिलेंगी। वहीं, एबीपी-नीलसन के मुताबिक, NDA को 277 और UPA को 130 सीटें मिलेंगी।
इन तीन ने दिया भाजपा को पूर्ण बहुमत
चाणक्य-न्यूज 24, इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया और न्यूज 18-IPSOS ने अपने एग्जिट पोल्स में भाजपा के अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य एग्जिट पोल्स में उसे बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर दिखाया गया है।