
बेटियों के बाद अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
हर दिन देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अब खबर आई है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है।
हाल ही में उनकी बेटियां कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं जिसके बाद उनके पूरे परिवार की कोरोना जांच की जा रही है।
इसमें अब करीम को भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
शुरुआत
श्रीलंका से लौटी थी करीम की बेटी शजा
करीम की बेटी शजा मोरानी कुछ समय पहले ही श्रीलंका से लौटी थीं। वापिस मुंबई लौटने के बाद जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उसमें वह पॉजीटिव पाई गईं।
वहीं करीम की दूसरी बेटी जोया में भी जुकाम और खांसी जैसे कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
हालांकि, तब वह कोरोना संक्रमित नहीं थी, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई।
उनके अंकल मोहम्मद मोरानी ने बताया कि जोया 15 मार्च को राजस्थान से लौटी थीं।
जानकारी
आइसोलेशन में हैं करीम की दोनों बेटियां
गौरतलब है कि शजा को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी ऑस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
इसके बाद सोमवार को करीम की दूसरी बेटी जोया की कोरोना पॉजीटिव रिपॉर्ट आने के बाद उन्हें भी इसी अस्पताल में एडमिट करवा दिया।
फिलहाल दोनों ही बहन सबसे अलग आइसोलेशन वॉर्ड में हैं और इनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर्स की निगरानी में दोनों की अच्छी देखभाल की जा रही है।
जानकारी
करीम की बिल्डिंग में सभी का होगा कोरोना टेस्ट
करीम मुंबई में जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें उनके अलावा नौ और लोग भी अपने परिवारों के साथ रहते हैं। अब इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां रहने वाले सभी लोगों का अब कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना संक्रमित
कनिका कपूर भी रह चुकी हैं कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि करीम मोरानी से पहले बॉलीवुड मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं।
उनमें लंदन से लौटने के बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे।
हालांकि, कनिका की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (लखनऊ) में भर्ती करवाया गया है।
यहां डॉक्टर्स की देखरेख में उनका बेहतर इलाज किया गया। अब बिल्कुल ठीक होकर अपने परिवार के पास लौट गई हैं।