
शख्स ने मंगाया घर का सामान, पार्सल खोला तो निकला चार फीट लंबा सांप, देखें वीडियो
क्या है खबर?
जरा सोचिये, लंबे इंतजार के बाद आपका कोई पार्सल आता है और उसे खोलने पर आपको अपना सामान नहीं बल्कि सांप मिलता है।
जाहिर है न सिर्फ आपको बुरा लगेगा बल्कि सांप को देखते ही आपकी चीख निकल जाएगी। हम ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ओडिशा में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है।
शख्स का नाम एस मुथुकुमारन है और ये आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
रास्ते में पार्सल में घुस गया सांप
मुथुकुमार ने कहा कि उन्होंने लगभग 15 दिन पहले एक प्राइवेट कुरियर एजेंसी के जरिए एक पार्सल बुक किया था।
यह पार्सल 9 अगस्त को गुंटुर से मुथुकुमारन के पास जाने के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ घर का सामान था।
जैसे ही उन्होंने वह पार्सल खोला उसमें से कोबरा निकल आया। मुथुकुमार ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह सांप रास्ते में पार्सल में घुस गया होगा।
जानकारी
चार फीट लंबा था कोबरा
मुथुकुमार ने कहा कि कोबरा को देखते ही उनकी चीख निकल गई। उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, जिन्होंने कोबरा को जंगल में छोड़ा। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोबरा की लंबाई 3 से 4 फुट है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#WATCH A man found a Cobra snake inside a courier parcel while unpacking it in his house at Rairangpur in Mayurbhanj district. The snake was later rescued by the forest department released in the wild. (24-08)#Odisha pic.twitter.com/4VLOxujxqg
— ANI (@ANI) August 26, 2019
वाकया
समय-समय पर सामने आते हैं ऐसे वाकये
पार्सल से ऐसी चौंका देने वाली चीजें निकलने का यह पहला मामला नहीं है। ऐसा कई बार हुआ है जब पार्सल में कोई दूसरी चीज निकल आती है।
ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी से जुड़े ऐसे कई वाकये हुए हैं जब ग्राहक ने कुछ और सामान मंगाया और उसमें से कुछ दूसरा सामान निकल आया।
समय-समय पर ऐसी घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा मोबाइल की जगह साबुन भेजे जाने के कई वाकये हुए हैं।
पुरानी घटना
अमेजन ने मोबाइल की जगह भेजी थी साबुन
पिछले साल ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसने अमेजन से महंगा फोन ऑर्डर किया था।
इसके लिए उसने बकायदा ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया था। जब उस व्यक्ति के पास ऑर्डर पहुंचा तो उस बॉक्स में एक साबुन और घड़ी निकली।
उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में दी थी, जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।