
इस राज्य की छात्राओं को मिल रही है कल्पना चावला स्कॉलरशिप, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
स्कॉलरशिप किसी भी छात्र के लिए बहुत जरुरी है। स्कॉलरशिप छात्रों को पढ़ाई करने के लिए फाइनेंशियल मदद देती है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार मेधावी छात्राओं को कल्पना चावला स्कॉलरशिप दे रही है।
ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम केवल 12वीं पास छात्राओं के लिए है। कल्पना चावला स्कॉलरशिप योजना के तहत 2,000 छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्राओं को उच्च शिक्षा करने में मदद करना है।
आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
जानकारी
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
इस योजना के लिए योग्य छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से 31 दिसंबर, 2019 तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई भी छात्रा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएगी। वहीं किसी गलती के वेरिफिकेशन की और इंस्टीट्यूट के वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2020 है।
पात्रता
इन छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप
कल्पना चावला स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए छात्राओं का चयन एक मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। चयनित छात्राओं को हर साल 15,000 रुपये दिए जाएंगे।
ये स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास की हो।
छात्राओं को हर साल स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए जिस कोर्स में दाखिला लिया है उसमें हर साल परीक्षा में पास होना होगा।
ध्यान दें कि ये स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए है।
रजिस्ट्रेशन
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा।
उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि सभी विवरण दर्ज करने होंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्राएं आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर सकती हैं।
उम्मीदवारों को सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई सारी जानकारी जांच लेनी चाहिए।
जानकारी
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकती हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। कल्पना चावला स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।