बजट तैयार करने में इन 7 अधिकारियों का रहा मुख्य योगदान, जानिए इनके बारे में
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस बजट को बनाने में कई महीनों का परिश्रम लगा है और इसके पीछे एक पूरी टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है।
आज हम इस टीम के उन सदस्यों से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने इस बजट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है।
आइये विस्तार से इन अधिकारियों और बजट में उनके योगदान के बारे में जानते हैं।
CEA
वी अनंत नागेश्वरन
वी अनंत नागेश्वरन को साल 2022 के बजट के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) बनाया गया था। इस बार उन्होंने ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की है, जिसे मंगलवार को मंगलवार को वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया गया।
नागेश्वरन साल 2019 से 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं। इससे पहले नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
वित्त सचिव
टीवी सोमनाथन
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी टीवी सोमनाथन देश के वित्त सचिव हैं। तमिलनाडु कैडर से आने वाले सोमनाथन इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वित्त सचिव बनने के बाद से ही वे मंत्रालयों से अपने पूंजीगत व्यय का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा खर्च करने को कह रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
बजट में इसी दिशा में कुछ कदम देखने को मिल सकते हैं।
सलाहकार
अजय सेठ
1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव हैं। इससे पहले वे बेंगलुरू मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
सीतारमण के सभी बजट भाषणों के मसौदे उन्होंने ही तैयार किए हैं और इस बजट का मुख्य भाषण भी उन्होंने ही तैयार किया है।
उनकी मदद से बजट में बड़ी परियोजनाओं के लिए अधिक जनराशि की घोषणा की जा सकती है ताकि इससे राजस्व और नौकरियां पैदा की जा सकें।
परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग
तुहिन कांत पांडे
तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं और अभी निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव हैं।
सरकार की विनिवेश योजनाओं का जिम्मा उनके हाथ में ही है और एयर इंडिया के विनिवेश में उन्होंने बेहद अहम भूमिका अदा की थी।
हाल ही में उनकी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने में भी अहम भूमिका रही।
राजस्व सचिव
संजय मल्होत्रा
1980 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा इस समय राजस्व सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बजट में उनकी भूमिका सरकार की घोषणाओं को धरातल पर उतारना है और उसकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है।
उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होता है कि बजट में की जानी वाली घोषणाओं का लाभ आम जनता को मिले और यह समयबद्ध तरीके से पूरी हों।
वित्त सचिव
विवेक जोशी
अक्टूबर, 2022 में विवेक जोशी को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग का सचिव बनाया गया था। इस बार का बजट और आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही और बजट का आखिरी ड्रॉफ्ट बनाने में भी उनका योगदान है।
वित्त मंत्रालय से जुड़ने से पहले जोशी गृह मंत्रालय के अधीन जनगणना के रजिस्ट्रार जनरल और निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
RBI
शक्तिकांत दास
1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत IAS अधिकारी शक्तिकांत दास दिसंबर, 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर का पदभार संभाल रहे हैं।
बजट में उनका योगदान सरकार की आर्थिक नीतियों का बचाव करना और बढ़ती महंगाई को काबू करने की नीतियां बनाना है।
इस साल के बजट को तैयार करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उम्मीद है कि बजट में इस बार महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए प्रावधान किए जाएंगे।