आत्मनिर्भर भारत पैकेज: प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन समेत वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस कर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी दे रही हैं। आज प्रवासी मजदूरों, छोटे किसानों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और रेहड़ी-पटरी वालों से संबंधित नौ ऐलान किए गए। अगले दो महीने प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन के लिए 3,500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बिना कार्ड वाले मजदूरों को पांच किलो गेंहू-चावल और एक किलो चना दिया जाएगा। इससे आठ करोड़ मजदूरों को फायदा होगा।
वन नेशन, वन कार्ड पूरे देश में लागू
सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 'वन नेशन, वन कार्ड' योजना को लागू करने का ऐलान भी किया जिसके तहत मजदूर अपने राशन कार्ड से देश के किसी भी हिस्से में राशन की सरकारी दुकान से अपने हिस्सा का राशन खरीद सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक योजना लॉन्च की जाएगी जिसके तहत प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों को सस्ते में मकान किराए पर प्रदान किए जाएंगे। ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा।
मुद्रा शिशु लोन की ब्याज दर में 2 प्रतिशत की कटौती
छोटे व्यापारियों के लिए राहत का ऐलान करते हुए सीतारमण ने मुद्रा शिशु लोन के दायरे में आने वालों को ब्याज में राहत दी है। मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को अगले एक साल के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और सरकार ये खर्च उठाएगी। इससे उन्हें 1,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा। 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज प्रदान किया जाएगा और एक व्यक्ति 10,000 रुपये तक का कर्ज ले सकेगा।
मध्यम आय वर्ग और छोटे किसानों के लिए ये राहत
मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सीतारमण ने मध्यम आय वर्ग (6 से 18 लाख सालाना कमाई) वाले लोगों के लिए हाउस लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को मार्च, 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे मध्यम आय वाले 2.5 लाख परिवारों को मदद मिलेगी और हाउसिंग सेक्टर को 70,000 करोड़ रुपये का बूस्ट मिलेगा। वहीं किसानों को नाबार्ड के जरिए 30,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड मुहैया कराया जाएगा।
आदिवासी इलाकों में रोजगार के लिए शुरू होंगी 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
सीतारमण ने आदिवासी इलाकों में रोजगार पैदा करने के लिए प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (CAMPA) के अंतर्गत जल्द ही 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने का ऐलान भी किया।
किसानों को दिया जाएगा दो लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज
किसानों के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दो लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज दिया जाएगा। इसमें मछुआरों और पशुपालकों को भी शामिल किया जाएगा और उन्हें भी कर्ज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐलान से 2.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में छोटे और सीमांत किसान आते हैं।
कल सीतारमण ने किए थे MSME से संबंधित ऐलान
बता दें कि कल निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुटीर, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) पर केंद्रित रही थी और उनके लिए बड़ी राहतों का ऐलान किया गया था। उन्होंने MSMEs को बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए जाने का ऐलान किया था। इसके अलावा संकट में फंसे MSME को 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का ऐलान भी किया था। उन्होंने MSME की परिभाषा में बदलाव का भी ऐलान किया था जिसका उन्हें फायदा होगा।