आतंकी संगठन की हिट लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, कोहली का नाम भी शामिल
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत देश की कई बड़ी हस्तियां आतंकियों के निशाने पर हैं।
ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा नामक आतंकी संगठन ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को एक हिट लिस्ट भेजी है, जिसमें उन हस्तियों के नाम हैं जो इस संगठन के निशाने पर हैं।
इनमें प्रधानमंत्री मोदी और कोहली के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह आदि के नाम भी शामिल हैं।
हिट लिस्ट
हिट लिस्ट में मोहन भागवत और आडवाणी का नाम भी शामिल
दरअसल, ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा ने NIA मुख्यालय में एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी है।
इस चिट्ठी के साथ एक हिट लिस्ट भी भेजी गई है जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शामिल है।
इनके अलावा हिट लिस्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का नाम भी शामिल है।
अन्य नाम
अजीत डोभाल की आतंकियों के निशाने पर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी इस आतंकी संगठन के निशाने पर हैं और उनका नाम भी हिट लिस्ट में शामिल है।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लिस्ट में शामिल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीति, सरकार या सुरक्षा व्यवस्था से बाहर के व्यक्ति हैं।
'न्यूज 18' के मुताबिक, ये पहली बार है जब किसी आतंकी संगठन की हिट लिस्ट में किसी क्रिकेटर को शामिल किया गया है।
आतंकी संगठन
पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से संबंध साफ नहीं
अभी तक ये साफ नहीं है कि ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से कोई संबध है या नहीं।
हालांकि दोनों संगठनों के बीच संबंध होने की पूरी संभावना है, खासकर ये देखते हुए कि पाकिस्तान ने हालिया समय में अपनी रणनाीति में बदलाव करते हुए आतंकी संगठनों को नाम बदलकर भारत में हमले का आदेश दिया है।
हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए ऐसा किया गया है।
जैश-ए-मोहम्मद
जैश-ए-मोहम्मद ने भी बदला था अपना नाम
इससे पहले मसूद अजहर के आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद का भी नाम बदलकर 'मजलिस वुरासा-ए-शुहुदा जम्मू व कश्मीर' रखा गया था, ताकि अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचा जा सके।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, जैश ने भारत में काम करने के लिए केवल अपना नाम बदला है, उसका आतंकी कैडर और नेतृत्व पुराना ही है।
संभावना है कि लश्कर-ए-तैयबा ने भी इसी तर्ज पर भारत में अपना नाम ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा रख लिया हो।
जानकारी
झूठी भी निकलती हैं धमकियां
इस बीच चिट्ठी मिलने के बाद NIA ने अपनी ओर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। NIA के केरल के कोझीकोड से ये चिट्ठी मिली है। बता दें कि ऐसी चिट्ठियां और हिट लिस्ट कई बार फर्जी भी निकल चुकी हैं।