Page Loader
उत्तर प्रदेश: 13 वर्षीय रेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की हुई मौत

उत्तर प्रदेश: 13 वर्षीय रेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की हुई मौत

Feb 19, 2021
04:46 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक 13 वर्षीय रेप पीड़िता ने सरकारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कराया और DNA जांच के लिए सैंपल भेज दिया। पोस्टमार्टम और DNA रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

प्रकरण

नाबालिग के साथ पिछले साल अगस्त में हुआ था रेप

कर्वी सदर कोतवाली के थानाप्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता कक्षा सात की छात्रा है। पिछले साल 15 अगस्त को 29 वर्षीय आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर बुला लिया था। उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर रेप कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर भी जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़िता डर के चलते चुप रही और आरोपी बाद में उससे रेप करता रहा।

खुलासा

नाबालिग के गर्भवती होने का पता लगने पर परिजनों ने दी शिकायत

थानाप्रभारी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों को गत 5 फरवरी को उसके गर्भवती होने की जानकारी लगी। इस पर परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बता दी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने 7 फरवरी को आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।

कार्रवाई

पुलिस ने दबिश देकर किया आरोपी को गिरफ्तार

थानाप्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी सिकन्दर उर्फ अमरनाथ तिवारी की तलाश में कई जगह दबिश दी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि गुरुवार को नाबालिग के बच्ची को जन्म देने की सूचना मिली थी। हालांकि, नवजात बच्ची की जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी।

सुबूत

DNA रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ मिलेगा पुख्ता सुबूत

थानाप्रभारी ने बताया कि उन्होंने नवजात का पोस्टमार्टम करा दिया और उसकी DNA जांच के लिए नमूना भेजा गया है। उसकी DNA रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के DNA से उसका मिलान कराया जाएगा। उसके एकसमान मिलने पर आरोपी के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिल जाएगा। इससे उसके कड़ी से कड़ी सजा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है। DNA रिपोर्ट आते ही फाइनल चार्जशीट पेश की जाएगी।