Page Loader
महिलाओं को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित- योगी आदित्यनाथ

महिलाओं को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित- योगी आदित्यनाथ

Oct 02, 2020
06:06 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को क्षति पहुंचाने वालों का विनाश निश्चित है और अपराध में लिप्त अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज में उदाहरण पेश करेगी। मुख्यमंत्री का यह बयान हाथरस कांड में पुलिस और प्रशासन के रवैये पर उठ रहे सवालों के बीच आया है।

ट्वीट

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कही कठोर कार्रवाई करने की बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर महिला अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है, वचन है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़े मुख्यमंत्री का ट्वीट

प्रकरण

उच्च जाति के युवकों ने दलित युवती से किया था गैंगरेप

चंदपा थानान्तर्गत आने वाले एक गांव की 19 वर्षीय दलित युवती का गांव के रहने वाले चार उच्च जाति के युवकों ने गत 14 सितंबर को गैंगरेप किया था। हमले में पीड़िता की गले और रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और उसकी जीभ भी कट गई थी। मंगलवार को उसने दिल्ली में दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने परिजनों को घर में बंद करके आधी रात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

कार्रवाई

पुलिस ने मामले में अब तक की यह कार्रवाई

पुलिस ने पहले जानलेवा हमले का ही मामला दर्ज किया था, लेकिन युवती ने उपचार के दौरान सादाबाद पुलिस उपाधीक्षक को दिए बयान में चारों आरोपियों द्वारा बलात्कार करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप की धारा भी जोड़ दी थी। इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी तरह सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित करने के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिए हैं।

सवाल

पुलिस पर उठ रहे हैं कई तरह के सवाल

दरअसल, इस मामले में पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने TMC सांसदों के प्रतिनिधि मंडल और मीडिया को भी गांव में जाने से रोक दिया। इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।