महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, 2 दिन में दोगुने हुए मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां दो दिन के अंदर मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। सोमवार को महाराष्ट्र में 61 मरीज सामने आए थे, वहीं बुधवार को यह संख्या 155 हो गई और दो मरीजों की मौत हुई। पुणे प्रशासनिक सर्कल में सबसे अधिक 75 मामले, मुंबई सर्कल में 49, नासिक में 13, नागपुर में आठ, कोल्हापुर में पांच, औरंगाबाद और अकोला में दो-दो और लातूर में एक मामला दर्ज किया गया।
देशभर में 402 कोरोना के नए मामले
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 402 नए मामले आए और दो मरीजों की मौत हुई। मौजूदा समय में भारत में 3,903 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी दिख रही है। पिछले सात दिन में 2,671 नए मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि, मौत के मामलों में अभी कम ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के अलावा दक्षिण भारत में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं।