मार्च से मई के बीच हुई 900 से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों की मौत
क्या है खबर?
इस साल मार्च से लेकर मई तक 900 से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों की मौत हुई है।
ये मौतें ऐसे समय में हुई हैं, जब देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही थी।
हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या ये सभी मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं या अन्य बीमारियां और दूसरे कारण भी इनके पीछे हैं।
पिछले साल इसी अवधि में 600 कर्मचारियों की मौत हुई थी।
कोरोना संकट
सभी मंत्रालयों के 20-30 प्रतिशत कर्मी हुए कोरोना से प्रभावित
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रीय मंत्रालयों में 20-30 प्रतिशत कर्मचारी कोरोना की वजह से प्रभावित हुए थे। अप्रैल में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था, जब इसके लगभग 80 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कई अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अपने स्टाफ को दो सप्ताह तक घर से काम करने को कहा था।
कोरोना का कहर
केंद्रीय सचिवालय के 73 कर्मियों की हुई मौत
कृषि मंत्रालय के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी और अधिकारी दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। वहीं कई अन्य विभागों के कई अधिकारियों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है।
एक और अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय में काम करने वाले करीब 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि कई विभागों में बहुत भीड़ होती थी। ऐसे में एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद संक्रमण तेजी से फैलता है।
सहूलियत
सरकार ने बनाए जल्द पेंशन जारी करने के नियम
उन्होंने आगे कहा कि काम की जरूरत कुछ ऐसी है कि अधिकारियों के लिए ऑफिस आना जरूरी हो जाता है। अभी भी केंद्रीय सचिवालय के करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा कई लोगों के परिवारजन भी संक्रमित हुए हैं।
सरकार ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले अधिकारियों के परिवारों को जल्द पेंशन जारी करने के लिए नियम बनाए हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी काफी काम किया जाना बाकी है।
नियम
सोमवार से ऑफिस आने लगे हैं वरिष्ठ अधिकारी
बीते सोमवार से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने अंडर सेक्रेटरी स्तर और उससे ऊपर से अधिकारियों को सभी कामकाजी दिनों पर ऑफिस आने को कहा है। इससे नीचे के अधिकारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ-साथ अलग-अलग समय पर ऑफिस आ सकेंगे।
विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह से अधिकारियों के लिए अलग-अलग समय पर ऑफिस आने के नियम जारी किए थे। अब इन नियमों को बदला गया है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
देश में कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है और एक हफ्ते से ज्यादा समय से दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 60,471 नए मामले सामने आए और 2,726 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है। इनमें से 3,77,031 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 9,13,378 रह गई है।