कोरोना वायरस: पिछले हफ्ते दुनियाभर में संक्रमित हुए लोगों में 26 प्रतिशत भारत से
क्या है खबर?
हालिया दिनों में कोरोना वायरस की वृद्ध दर कम होने के बावजूद भारत में अभी भी दुनिया में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते दुनियाभर में जितने लोग संक्रमित पाए गए, उनमें 26.2 प्रतिशत भारत से थे।
इसका मतलब संक्रमित पाया गया हर चौथा व्यक्ति भारत से था। ये पहली बार है जब भारत की हिस्सेदारी एक-चौथाई से अधिक हुई है।
नए मामले
भारत में रोजाना आ रहे 60,000-70,000 के बीच नए मामले
भारत में पिछले दो हफ्ते से रोजाना 60,000 से 70,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं और ये आंकड़ा उससे अधिक प्रभावित अमेरिका और ब्राजील से भी अधिक है।
जानकारों के अनुसार, अगर भारत में इसी गति से मामले बढ़ते रहे तो वह सितंबर की शुरूआत में ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन जाएगा। वहीं नवंबर तक वह अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है।
हिस्सेदारी
पिछले हफ्ते वैश्विक मामलों में भारत की 26.2 प्रतिशत हिस्सेदारी, मौतों में 16.9 प्रतिशत
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते भारत में लगभग 4.5 लाख मामले सामने आए और वैश्विक मामलों में उसकी हिस्सेदारी 26.2 प्रतिशत रही। इससे पहले के हफ्ते (10-16 अगस्त) में भारत की हिस्सेदारी 23.9 प्रतिशत और उससे पहले के हफ्ते (3-9 अगस्त) में 22.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मौतों की बात करें तो भारत की हिस्सेदारी थोड़े इजाफे के साथ 16.9 प्रतिशत रही। इससे पहले के दो हफ्तों में ये आंकड़ा क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 15.2 प्रतिशत रहा।
कुल मामले
कुल मामलों में भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी
कुल मामलों की बात करें तो वैश्विक मामलों में भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है और देश में अब तक 31.67 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 58,390 की मौत हुई है।
कुल संक्रमितों के मामले में केवल अमेरिका और ब्राजील भारत से आगे हैं। अमेरिका में 59.15 लाख और ब्राजील में 36.27 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। मौतों के मामले में मेक्सिको भी भारत से आगे है।
अच्छे संकेत
वृद्धि दर में गिरावट से मिल रहे अच्छे संकेत
पिछले कुछ हफ्तों में भारत में कोरोना वायरस की वृद्धि दर में कमी आई है और इसे एक अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते देश के मामलों में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई, वहीं जुलाई के अंत में ये आंकड़ा 28 प्रतिशत था।
रिकवरी रेट के तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की वृद्धि दर में भी गिरावट आई है और पिछले हफ्ते ये सात प्रतिशत रही। जुलाई अंत में ये आंकड़ा 25 प्रतिशत था।
डाटा
मृत्यु दर में भी आ रही गिरावट
भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर मे भी लगातार गिरावट आ रही है और ये 3.5 प्रतिशत से घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गई है। भारत सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। देश में रिकवरी रेट भी लगभग 76 प्रतिशत है।