
दक्षिण अफ्रीका के दो क्रिकेटर मिले कोरोना पॉजिटिव, चल रहा है पांच दिन का कैंप
क्या है खबर?
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने जानकारी दी है कि उनके दो क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, इनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
ये खिलाड़ी उस समय पॉजिटिव पाए गए, जब वे टीम के कल्चर कैंप में हिस्सा ले रहे थे।
दोनों खिलाड़ियों में कोई लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन अब वे आइसोलेशन की प्रक्रिया की गुजर रहे हैं।
फिलहाल CSA की मेडिकल टीम क्रिकेटर्स पर नजर बनाए हुए है ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं हो।
बयान
पॉजिटिव मिले खिलाड़ियों के विकल्प की नहीं है जरूरत- CSA
CSA ने अपनी रिलीज में कहा कि इन दोनों कोरोना पॉजिटिएव पाए गए खिलाड़ियों के लिए विकल्प लाने की कोई जरूरत नहीं है।
आगे कहा गया, "जो भी खिलाड़ी कैंप में आने में सक्षम नहीं रहे वे ऑनलाइन माध्यम से इसका हिस्सा बनेंगे। संस्था की दायित्व और प्रतिबद्धता को निभाने के लिए टेस्टिंग कराई जा रही है ताकि इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा सके।"
पुराना मामला
जून में CSA के सात लोग मिले थे कोरोना पॉजिटिव
बीते जून में क्रिकेटिंग आर्गनाइजेशन ने खुलासा किया था कि CSA के सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
CSA ने स्टॉफ और कुछ कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों समेत देश में 100 से ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग की थी।
CEO जैक्स फॉल को कोट करते हुए स्पोर्ट24 ने लिखा था, "हमें निश्चित रूप से टेस्टिंग में लोग पॉजिटिव मिलने वाले थे। 100 से ज़्यादा लोगों के टेस्ट में सात लोगों का पॉजिटिव आना वास्तव में कम है।"
जानकारी
खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिए कराया गया कैंप का आयोजन
18-22 अगस्त तक के लिए आयोजित किया गया यह कैंप खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिए लगाया गया था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट नस्ल के मुद्दों में फंस गया है।
खिलाड़ी
कैंप में हिस्सा ले रहे हैं ये खिलाड़ी
ऐइडन मार्करम, एंडिले फेहलुकवायो, एनिरच नोर्खिया, ब्यूरन हेंड्रिक्स, बीजोर्न फोर्टूइन, डेरिन डूपाविलोन, डेविड मिलर, डीन एल्गर, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, ग्लेंटन स्टुर्रमैन, हेनरिक क्लासन, जानेमन मलान, जान-जान स्मट्स, जूनियर डाला, कगीसो रबाडा, कीगन पीटरसन, केशव महाराज, काइल वीरेन्ने, लुंगी न्गीदी, लूथो सिंपाला, पीटर मलान, पिटे वान बिलियन, क्विंटन डि कॉक, रासी वान डर डूसेन, रीजा हेंड्रिक्स, रूडी सेकंड, सेनुरन मुथुसामी, सिसांदा मगाला, तबरेज शाम्सी, तेंबा बवुमा और जुबेर हम्जा।
डाटा
दक्षिण अफ्रीका में इतने हैं कोरोना के मामले
दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोरोना संक्रमण के 5,96,060 मामले सामने आए हैं और करीब 12,500 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 2.23 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.86 लाख लोगों की मौत हुई है।
IPL 2020
अगले महीने IPL खेलने UAE आएंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के कारण सभी बॉर्डर्स को अनिश्चित समय के लिए बंद रखा गया है।
पिछले महीने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL का पहला हाफ मिस कर सकते हैं।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सितंबर की शुरुआत में ही UAE पहुंच सकते हैं।
कम से कम CSK ने लुंगी न्गीदी और फाफ डू प्लेसी के 01 सितंबर को UAE पहुंचने की बात की है।