पुलवामा हमला: आज चार्जशीट दायर कर सकती है NIA, मसूद अजहर समेत 20 को बनाया आरोपी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मामले में 5,000 पन्नों की चार्जशीट दायर कर सकती है। इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की साजिश, विस्फोटकों की खरीद और हमले को अंजाम देने वाले आतंकी समेत इस घटना से जुड़ी हर कड़ी को शामिल किया गया है। चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 20 आतंकियों को हमले के मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।
CRPF काफिले पर हुआ था हमला
फरवरी, 2019 में सड़क मार्ग से जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आदिल अहमद डार नामक एक आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को काफिले में शामिल बस से टकरा दिया था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में चला आ रहा तनाव और बढ़ गया और दोनों देश युद्ध की तरफ बढ़ चुके थे।
18 महीने से जांच में जुटी है NIA
इस हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी मंगलवार को जम्मू स्थित विशेष NIA अदालत में यह चार्जशीट पेश करेगी। 18 महीनों से ज्यादा चली इस जांच में वैज्ञानिक और डिजिटल सबूत भी इकट्ठे किए गए हैं। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट में आरोपियों के फोन से मिली कॉल रिकॉर्डिंग्स, व्हाट्सऐप चैट्स, फोटो और वीडियो आदि को शामिल किया गया है और ये सब अब अदालत को सौंपा जाएगा।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकी ने तैयार किया था IED
अधिकारियों ने कहा कि हमले का एक अहम साजिशकर्ता उमर फारूक अप्रैल, 2018 में भारत आया था। बताया जा रहा है कि उमर ने ही हमले में इस्तेमाल हुए IED को तैयार किया था। सुरक्षाबलों ने उसे इस साल मार्च में एक दूसरे IED बनाने में माहिर आतंकी कामरान के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। जांच एजेंसी को फारूक के फोन से वह मैसेज मिला है, जिसे उसने पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर को भेजा था।
जांच को लेकर NIA पर भी उठे सवाल
एक साल से ज्यादा समय से जांच में जुटी NIA को कुछ मामलों में आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है। मसलन NIA यह नहीं बता पाई है कि हमले में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक कहां से खरीदा गया था? अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी ने चार्जशीट में ऐसे सभी सवालों का जवाब दिया है। चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि यह विस्फोटक किस प्रकार का था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोटक पाकिस्तान में खरीदा गया था।
पाकिस्तान से आतंकी बैग में भरकर भारत लाए थे विस्फोटक
न्यूज18 के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी पाकिस्तान में विस्फोटक खरीद अपने बैग में भरकर भारत लाये थे। हमले में इस्तेमाल हुए RDX की मात्रा 20 किलो से कम बताई जा रही है।