50 साल से कम के लोगों में कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें- AIIMS स्टडी
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की एक स्टडी में सामने आया है कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों से ज्यादा 50 साल से कम उम्र के लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई। ये स्टडी AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई और इसे इंडियन जर्नल ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है। स्टडी में पहली लहर के दौरान हुई मौतों का विश्लेषण किया गया।
पिछले साल अप्रैल से जुलाई के बीच की गई स्टडी
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, AIIMS ने ये स्टडी पिछले साल 4 अप्रैल से 24 जुलाई के बीच कोरोना संक्रमण से हुई वयस्कों की मौत पर की है। इस अंतराल के दौरान लगभग 654 कोरोना संक्रमितों को ICU में भर्ती कराया गया जिनमें से 247 यानि 37.7 प्रतिशत की मौत हो गई। इनमें 42.1 प्रतिशत मौतें 18-50 आयु वर्ग, 34.8 प्रतिशत मौतें 51-65 आयु वर्ग और 23.1 प्रतिशत मौतें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में हुईं।
ज्यादातर मृतकों को पहले से थीं ये बीमारियां
कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले इन लोगों में ज्यादातर को उच्च रक्तचाप, डायबिटीज या किडनी संबंधित बीमारियां थीं। उन्हें संक्रमण के बाद बुखार, कफ और सांस की कमी से जूझना पड़ा। कोरोना मरीजों में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए ही ये स्टडी की गई थी। इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिपोर्ट, डेली प्रोग्रेस चार्ट और ICU के नर्सिंग नोट्स आदि से स्टडी के लिए मरीजों का डाटा इकट्ठा किया गया।
बुजुर्गों में कोरोना की मृत्यु दर है सबसे अधिक
बता दें कि कोरोना संक्रमण को 60 और विशेषकर 65 साल से अधिक उम्र लोगों के लिए अधिक खतरनाक माना जाता है और इस आयु वर्ग में मृत्यु दर सबसे अधिक रहती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कारण हुई 88 प्रतिशत मौतें 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में हुईं। स्टडी में 18-50 साल आयु वर्ग में अधिक मौतों का एक कारण इस आयु वर्ग की जनसंख्या में अधिक हिस्सेदारी भी हो सकती है।
अमेरिका जैसे देशों में भी अधिक रही है ICU की मृत्यु दर
ICU में भर्ती मरीजों की मृत्यु दर की बात करें तो स्टडी में ये आंकड़ा 37.7 प्रतिशत रहा जो बहुत अधिक है। हालांकि अमेरिका समेत कई देशों में भी ऐसी दर देखी गई है। विभिन्न स्टडीज में ये आंकड़ा 8-67 प्रतिशत के बीच रहा है।
भारत में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 37,566 नए मामले सामने आए और 907 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,03,16,897 हो गई है। इनमें से 3,97,637 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 5,52,659 रह गई है। देश में बीते कई हफ्ते से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।