श्रीनगर में लश्कर का शीर्ष कमांडर और उसका पाकिस्तानी सहयोगी ढेर
सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर कर दिया। लश्कर कमांडर को कल गिरफ्तार किया गया था और आज जब उसे उस जगह ले लाया गया जहां उसने अपनी AK-47 छिपा रखी थी, तब उसके साथी ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए। पुलिस के अनुसार, लश्कर कमांडर कई सुरक्षा बलों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।
सुरक्षा बलों पर मिला था हाइवे पर हमले का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बयान के अनुसार, उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि आतंकी हाइवे पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाइवे पर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नाके लगाए गए। जानकारी के अनुसार, परीमपोरा स्थिति ऐसे ही एक नाके पर सुरक्षा बलों ने एक वाहन को रोका और उनकी पहचान पूछी। तभी पिछली सीट पर बैठे एक शख्स ने अपना बैग खोलकर ग्रेनेड निकालने की कोशिश की।
सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड निकालने से पहले ही दबोचा आतंकी
पुलिस के अनुसार, आतंकी कुछ कर पाता इससे पहले ही सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे और ड्राइवर दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जब ग्रेनेड निकालने की कोशिश करने वाले शख्स ने अपना मास्क उतारा तो उसकी पहचान लश्कर कमांडर नदीम अबरार के तौर पर हुई जो कई सुरक्षा बलों और नागरिकों की हत्या कर चुका था। उसके पास से एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुआ।
AK-47 राइफल बरामद करने गए सुरक्षा बलों पर पाकिस्तानी आतंकी ने की फायरिंग
पूछताछ के दौरान अबरार ने बताया कि उसने अपनी AK-47 राइफल मलूरा स्थित एक घर में छिपा रखी है जिसके बाद उसे यहां ले जाया गया। लेकिन जब सुरक्षा बल इस घर में घुस रहे थे, तभी अंदर छिपे अबरार के पाकिस्तानी सहयोगी, जिसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया था, ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में CRPF के तीन जवान घायल हो गए, वहीं अबरार को भी गोलियां लगीं।
जवाबी फायरिंग में मारे गए दोनों आतंकी
पाकिस्तान आतंकी के गोलीबारी करने के बाद सुरक्षा बलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया और सेना, CRPF और पुलिस की अन्य टीमों को भी बुला लिया। इसके बाद उन्होंने आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें पाकिस्तानी आतंकी और अबरार दोनों मारे गए। घटनास्थल से दो AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। घायल जवानों का इलाज चल रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल एक सहायक कमांडेंट को सैन्य अस्पताल भेजा गया है।
लश्कर ने ही कराया था जम्मू हवाई अड्डे पर हमला
बता दें कि ये लश्कर का ये कमांडर और उसका पाकिस्तानी सहयोगी ऐसे समय पर ढेर किए गए हैं जब शनिवार-रविवार की रात जम्मू हवाई अड्डे पर दो ड्रोन्स के जरिए विस्फोटक गिराए गए थे। इस हमले में दो वायुसैनिकों को मामूली चोटें आई थीं। हमले के कुछ घंटों बाद 6 किलोग्राम IED के साथ लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया था। भारत में ड्रोन के जरिए इस पहले हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जा रहा है।