2022 तक फिल्म सेट पर वापस नहीं आएंगी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका की करेंगी देखभाल
अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साल की शुरुआत में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। हाल में अनुष्का ने अपनी बेटी 'वामिका' की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी। मार्च के अंतिम सप्ताह में खबर आई थी कि बेटी को जन्म देने के तीन महीने बाद अनुष्का अपने काम पर लौट गई हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह अभिनेत्री 2022 तक फिल्मों के सेट पर वापस नहीं आएंगी।
अनुष्का की पहली प्राथमिकता हैं उनकी बेटी- सूत्र
पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनुष्का 2022 तक फिल्म के सेट पर वापस नहीं आएंगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपनी बेटी वामिका की देखभाल में समय व्यतीत करना पसंद करेंगी। एक सूत्र ने बताया, "फिलहाल इस समय अनुष्का की पहली प्राथमिकता केवल उनकी बेटी हैं। कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए वह शूटिंग के लिए बाहर निकलकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती हैं।"
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सजग हैं अनुष्का
सूत्र की मानें तो डॉक्टरों और हेल्थ विशेषज्ञों ने जिस तरह कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जतायी है, उसको देखते हुए अभिनेत्री बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहती हैं। सूत्र ने आगे बताया, "हाल में रिपोर्ट्स आई थी कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्तूबर तक आ सकती है। इस बार बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए अनुष्का सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं और बिल्कुल भी बाहर नहीं निकल रही हैं।"
अनुष्का ने टीम को दिया शूटिंग का प्लान नहीं बनाने का निर्देश
खबरों की मानें तो अनुष्का ने अपनी टीम को इस साल के लिए किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग की योजना नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। एक्टिंग प्रोजेक्ट से दूर होने के कारण फिलहाल अनुष्का पूरा ध्यान अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' पर लगा रही हैं। अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी ने कई यादगार फिल्में दी हैं। अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले 'बुलबुल', 'परी', 'NH10' और 'पाताल लोक' जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं अनुष्का
अनुष्का को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया है। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ दिखी थीं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री अनुष्का ने अपनी कोई फिल्म की घोषणा नहीं की है। अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले फिल्म 'काला' का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान डेब्यू करेंगे।