ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स पहचानना होगा आसान, ऑटोमेटेड अकाउंट्स पर दिखेंगे लेबल्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एकसाथ कई फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर टेस्ट कर रही है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव दिया जा सके।
अब कंपनी नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से ऑटोमेटेड या बॉट अकाउंट्स को पहचानना आसान हो जाएगा।
ट्विटर जल्द इन ऑटोमेटेड या बॉट अकाउंट्स पर अलग से लेबल्स दिखाएगी।
कंपनी का कहना है कि ऑटोमेटेड अकाउंट्स पर ऐड होने वाले लेबल्स की मदद से यूजर्स इंटरैक्ट करने से पहले अकाउंट के बारे में जान पाएंगे।
फीचर
ट्विटर ने नए फीचर के बारे में बताया
नए फीचर से जुड़ी घोषणा कंपनी ने एक ट्वीट में की और लिखा, "हम आपके लिए बॉट्स की पहचान करना आसान बना रहे हैं और ऑटोमेटेड ट्वीट्स पर लेबल्स दिखाए जाएंगे। हम इन लेबल्स की टेस्टिंग कर रहे हैं, जिससे आपको ज्यादा जानकारी मिले कि आप ट्विटर पर किन अकाउंट्स के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं।"
कई बार यूजर्स को जानकारी नहीं होती कि वे जिस अकाउंट के ट्वीट्स पर रिप्लाई कर रहे हैं, वे बॉट अकाउंट्स हैं।
लेबल्स
इस तरह के अकाउंट्स पर दिखेंगे लेबल्स
ट्विटर ने इसके फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (FAQs) पेज पर कहा है कि ट्विटर पर ऑटोमेटेड अकाउंट्स से जुड़े कुछ उदाहरण- वैक्सीन अपॉइंटमेंट्स और डिजास्टर वॉर्निंग सिस्टम्स से जुड़े बॉट्स के हैं।
यानी कि अगर कंपनी इन अकउंट्स पर लेबल लगाती है, लोगों को इस तरह के अकाउंट्स का मकसद साफ पता चलेगा।
यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और बाद में ज्यादा यूजर्स को बॉट अकाउंट्स पर लेबल्स दिखना शुरू होंगे।
टेस्टिंग
इनविटेशन-ओनली टेस्टिंग कर रही है कंपनी
सोशल मीडिया कंपनी अभी नए फीचर की इनवाइट-ओनली टेस्टिंग कर रही है।
यानी कि ऑटोमेटेड अकाउंट्स के ओनर खुद अपने अकाउंट्स पर लेबल्स दिखाने की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर सकते हैं।
ट्विटर ने बताया, "एक बार किसी अकाउंट के ओनर टेस्ट ग्रुप में शामिल होने का इनवाइट एक्सेप्ट करते हैं तो उनके अकाउंट के साथ ऑटोमेटेड अकाउंट का लेबल दिखना शुरू हो जाता है।"
ट्विटर ने बताया है कि सभी डिवेलपर्स को यह विकल्प 2021 के आखिर तक दिया जाएगा।
प्राइवेसी
जल्द मिलेंगे सोशल प्राइवेसी टूल्स
ट्विटर नए 'सोशल प्राइवेसी' टूल्स के साथ यूजर्स अपना सोशल स्पेस मैनेज कर सकेंगे और उसमें बदलाव कर पाएंगे।
इन टूल्स के साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते हैं या पब्लिक करना चाहते हैं।
इसके अलावा यूजर्स फॉलोअर्स की लिस्ट और अपनी ओर से लाइक किए गए ट्वीट्स को भी प्राइवेट कर सकेंगे और छुपा सकेंगे।
यूजर्स को पुराने ट्वीट्स आर्काइव करने का विकल्प भी मिल सकता है।
कम्युनिटीज
कम्युनिटीज फीचर पर भी काम कर रही है ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने इसी सप्ताह कम्युनिटीज नाम के फीचर का ग्लोबल टेस्ट लॉन्च किया है।
फेसबुक ग्रुप्स जैसे इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपने जैसी पसंद वालों के साथ ट्वीट शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
इस फीचर को आईफोन और ट्विटर वेब यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को भी इससे जुड़ा विकल्प मिलेगा।
टेस्टिंग के दौरान मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे स्टेबल ऐप वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।