Page Loader
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले के पीछे था जैश-ए-मोहम्मद का हाथ- महानिरीक्षक
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले के पीछे था जैश-ए-मोहम्मद का हाथ।

श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले के पीछे था जैश-ए-मोहम्मद का हाथ- महानिरीक्षक

Dec 14, 2021
03:22 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम को आतंकियों द्वारा जेवन क्षेत्र में पुलिस की बस पर किए गए कायराना हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हाथ था। इस संगठन की ओर से बनाए गए कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के तीन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इस हमले में एक आतंकी भी घायल हुआ था।

हमला

आतंकी हमले में शहीद हुई हैं तीन पुलिसकर्मी

बता दें कि जेवन इलाके के पंथ चौक पर बाइक सवार आतंकियों ने वहां से गुजर रही नौवीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की बस पर फायरिंग कर दी थी। इसमें 14 पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी। बाद में सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां दो पुलिसकर्मियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

बयान

दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित तीन आतंकियों ने दिया था हमले को अंजाम

इंडिया टुडे के अनुसार, IGP विजय कुमार ने बताया कि JeM द्वारा बनाए गए कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के तीन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। हमलावरों में दो पाकिस्तानी नागरिक और एक स्थानीय नागरिक शामिल था। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने पुलिस के जवानों से हथियार लूटने के इरादे से इस हमले की योजना बनाई थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को भी गोली लगी है।

अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ तीनों पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार

IGP विजय कुमार ने बताया कि हमले के समय बस में करीब 25 पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से गोली लगने से 14 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, लेकिन कॉन्सटेबल रमीज अहमद, सहायक उप निरीक्षक गुलाम हसन ने रात को ही दम तोड़ दिया था और कांस्टेबल शफीक अली सुबह शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के शवों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

जानकारी

आतंकियों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा- IGP

IGP विजय कुमार ने कहा कि पुलिस और सेना के जवान हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। उनके एक घायल भी है। उन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा और इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा।

दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने हमले पर जताया दुख

पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है, 'प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर विस्तृत विवरण मांगा है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं। इसी तरह हमले में घायल हुए अन्य सभी पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।'

निशाना

महबूबा मुफ्ती ने साधा सरकार पर निशाना

आतंकी हमले की घटना के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्रीनगर हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख पहुंचा है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी। कश्मीर में सामान्य स्थिति का भारत सरकार का झूठा लगातार उजागर हो रहा है, फिर भी हालात में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।'

पुनरावृत्ति

आतंकियों ने 10 दिसंबर को भी किया था पुलिसकर्मियों पर हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार पुलिस को निशाना बना रहे हैं। 10 दिसंबर को भी बांदीपोरा के गुलशन चौक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद गोली लगने से शहीद हो गए थे। इसी तरह 5 दिसंबर को भी आतंकियों ने गोली मारकर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। उससे पहले 8 नवंबर को भी आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था।