
आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगी मृणाल ठाकुर
क्या है खबर?
काफी समय से तमिल फिल्म 'थाडम' की हिन्दी रीमेक बनने की चर्चा चल रही है। निर्माता मुराद खेतानी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ऐलान किया था।
इस फिल्म में पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। हाल में खबर सामने आई थी कि आदित्य रॉय कपूर फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट
पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगी मृणाल
आदित्य की 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में मृणाल शामिल हो गई हैं। काफी समय से मृणाल के इस फिल्म में शामिल होने की चर्चा चल रही थी।
वह फिल्म में आदित्य के अपोजिट फीमेल लीड किरदार अदा करेंगी।
मृणाल ने बॉलीवुड हंगामा को कहा, "जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत पता चल गया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए। मेरा किरदार पेचीदा है और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरी प्राथमिकता में था।"
ट्विटर पोस्ट
मृणाल ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
मृणाल ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल अलग होने वाला है। उन्होंने कहा कि दर्शकों के समक्ष इस किरदार में सामने आने के लिए वह बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
मृणाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस फिल्म में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित तमिल हिट फिल्म 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मृणाल का ट्विटर पोस्ट
It's time for a face-off!! #AdityaRoyKapur are you ready?🤜🏻🤛🏻
— Mrunal Thakur (@mrunal0801) September 6, 2021
Super excited to work in the Hindi remake of the Tamil hit, #Thadam, to be directed by #VardhanKetkar.
Produced by #BhushanKumar's @TSeries @MuradKhetani @Cine1Studios @aseem_arora pic.twitter.com/w8KxCo2awM
शूटिंग
अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। मुराद और भूषण कुमार मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें अभिनेता आदित्य डबल रोल में दिखने वाले हैं।
यह आदित्य की किसी फिल्म में पहली डबल रोल होगी। यह साल 2019 में रिलीज हुई 'थाडम' की हिन्दी रीमेक होगी।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है।
ऑरिजनल फिल्म
कुछ ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'थाडम'
'थाडम' में अरुण विजय, तान्या होप और विद्या ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन एम थिरुमेनी ने किया है और इसके निर्माता हैं इंद्र कुमार।
फिल्म में खासतौर पर अरुण विजय के काम की सराहना हुई थी। यह एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो एक मर्डर मिस्ट्री के इर्दगिर्द घूमती है।
एक्शन से लबालब 'थाडम' अगर आपने नहीं देखी है तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं, जहां इसका हिन्दी डब संस्करण मौजूद है।