
विजय देवरकोंडा ने 'इंडियन आइडल 12' की शनमुख प्रिया को 'लाइगर' में दिया गाने का मौका
क्या है खबर?
साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म को मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर निर्मित कर रहे हैं।
हाल में खबर आई थी कि यह फिल्म OTT के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब जानकारी सामने आ रही है कि विजय ने 'इंडियन आइडल 12' की फाइनलिस्ट शनमुख प्रिया को फिल्म 'लाइगर' में गाने का मौका दिया है।
जानकारी
विजय ने निभाया अपना वादा
शनमुख 'इंडियन आइडल 12' की अहम और लोकप्रिय प्रतिभागी रही हैं। भले ही शनमुख ने 'इंडियन आइडल 12' का खिताब नहीं जीता, लेकिन उनके हाथ विजय की अगली फिल्म 'लाइगर' लग गई है।
साउथ स्टार विजय ने 'इंडियन आइडल 12' के फिनाले के दौरान युवा गायिका शनमुख के लिए एक वीडियो संदेश भेजा था।
इस संदेश में कहा गया था कि उन्हें विजय की अगली फिल्म में गाने का अवसर दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस ने शेयर की जानकारी
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'लाइगर' में शनमुख के शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
धर्मा प्रोडक्शंस के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'विजय द्वारा किया गया वादा पूरा किया गया। एक सपने को साकार करते हुए 'लाइगर' के लिए प्रतिभाशाली शनमुख का फिल्म में स्वागत किया जाता है।'
विजय ने भी अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'किसी के सपने को साकार करने में सहयोग करने से बड़ी कोई खुशी नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए धर्मा प्रोडक्शंस का ट्विटर पोस्ट
The #LigerPromise fulfilled by @TheDeverakonda!👏
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 6, 2021
Making a dream come true, here's welcoming the talented #ShanmukhaPriya on board for #Liger!https://t.co/t9PRcVC2s6
सूचना
वीडियो में विजय से मुलाकात करती दिखीं शनमुख
धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो जारी करते हुए शनमुख का शानदार स्वागत किया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे शनमुख अभिनेता विजय से मुलाकात करती हैं।
विजय ने शनमुख को बताया कि उन्होंने और निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने उनके कुछ वीडियो देखे थे। इसके बाद उनकी टीम ने उन्हें अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म में शामिल करने का फैसला किया है।
'लाइगर' में शामिल होकर शनमुख की खुशी का ठिकाना नहीं है।
भूमिका
फिल्म में एक फाइटर की भूमिका में दिखेंगे विजय
विजय फिल्म में एक फाइटर की भूमिका में नजर आएंगे। करण के प्रोडक्शन की इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है।
इस फिल्म को पांच भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। विजय और अनन्या पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
'लाइगर' में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय और विष्णु रेड्डी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म कोरोना महामारी के कारण इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी।